
सोमवार को रेलवे ग्राउंड में फिल्म अभिनेत्री मचाएगी धूम डांडिया डांस नाइट में झूमेगा शहर






बीकानेर। सोमवार 23 अक्टूबर रेलवे ग्राउंड में यह फिल्म अभिनेत्री मचाएगी धूम डांडिया डांस नाइट में झूमेगा शहर बीकानेर मोहिनी इवेंट्स एशियन डांस एकदमी द्वारा नवरात्र के पावन महोत्सव पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बीकानेर रेलवे ग्राउंड में दिनांक 23 अक्टूबर को शाम 6:00 बजे से मोदी डोर डांडिया डांस सेलिब्रिटी नाइट का आयोजन होगा आयोजन कर्ता श्याम मोदी विजेंदर सोलंकी ने बताया कार्यक्रम में केवल कपल और परिवार के सदस्यों को एंट्री दी जाएगी जिसकी एंट्री निशुल्क पास द्वारा करवाई जाएगी एंट्री पास रविवार शाम तक रेलवे ग्राउंड से प्राप्त कर सकते हैं मुंबई से फिल्म अभिनेत्री एस्मिन जानू विशेष मेहमान के रूप में आयोजित होने वाले डांडिया में उपस्थित रहेगी आयोजित होने वाले डांडिया को लेकर शहर वासियों में जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है कार्यक्रम में 50 से अधिक उपहार विजेता प्रतिभागियों को संस्था की ओर से दिए जाएंगे कार्यक्रम के एंट्री पास उपलब्धता रविवार शाम 7:00 बजे तक रेलवे ग्राउंड से कपल और परिवार के सदस्य प्राप्त कर सकते हैं कार्यक्रम के मुख्य सहयोगी मोदी डोर,लोटस डेयरी,रंगोली गार्डन, गोल्ड माजीसा चक्की फ्रेश आटा,कुंदन आर्ट गैलरी, हीरो होंडा राजा राम धारणिया,इकरा सोलर लगाओ बिजली बचाओ,के रूप में आयोजित होने वाले डांडिया में रहेंगे कार्यक्रम में भिखाराम चांदमल की ओर से 50 से अधिक विजेता प्रतिभागियों को उपहार प्रदान किए जाएंगे कार्यक्रम को लेकरसंपूर्ण बीकानेर वासियों में जबरदस्त उत्साह देखने के लिए मिल रहा है आयोजित होने वाले कार्यक्रम में बीकानेर का प्रचलित साउंड पंकज डीजे साउंड द्वारा फुल हाई पावर साउंड के साथ थिरकेगा बीकानेर


