
पिंक मॉडल स्कूल में आजादी का महोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन






बीकानेर. पिंक मॉडल सी. सैकेण्डरी स्कूल, बीकानेर में शनिवार को देश के 75वें आजादी के पर्व पर आजादी का अमृत महोत्सव के तहत घर-घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूल के सभी विद्यार्थियों ने अपने हाथों में तिरंगा हाथ में लेकर ”भारत माता की जयÓ के साथ कार्यक्रम का आगाज किया। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत घर-घर तिरंगा कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए संस्थान की प्राचार्य राजीव व्यास ने बताया कि 15 अगस्त 1947 के दिन ही हमारे देश को अंग्रेजों की गुलामी से आज़ादी मिली थी इसलिए भारतवासियों के लिए 15 अगस्त का दिन बहुत ही खास होता है। भारत इस साल अपनी आज़ादी के 75 वर्ष पूरे करने जा रहा है। 2021 में नमक सत्याग्रह के 91 वर्ष पूरे होने तथा आज़ादी के 75 वर्ष के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने साबरमती आश्रम से 12 मार्च 2021 को आज़ादी के अमृत महोत्सव की शुरुआत की थी। अमृत महोत्सव आज़ादी के 75वें स्वतंत्रता दिवस से शुरू होकर 15 अगस्त 2023 तक चलेगा। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत देशभक्ति गीत, वंदे मातरम व भारत माता की जय से आसमान गुंजायमान किया। इस कार्यक्रम में शाला के सभी अध्यापक व अध्यापिकाओं का योगदान रहा।


