Gold Silver

गुरूदेव गोविन्द वल्लभदास जी महाराज का बीकानेर आगमन पर किया स्वागत

बीकानेर। कुम्हार समाज के द्वारा विश्व प्रसिद्ध गौसेवी व श्रीपतिधाम नन्दनवन सिरोही के मठाधीश पूजनीय गुरूदेव गोविन्द वल्लभदास जी महाराज का नोखा रोड सम्पत पैलेस में पुष्पवर्षा करके व माल्यार्पण करके स्वागत एवं अभिनन्दन किया इस गुरूदेव ने गौसेवा, सनातन धर्म के बारे में उपस्थित लोगों को बताया व सनातन धर्म के मार्ग पर चलने के लिए प्ररेणा दी इस दौरान श्री कुम्हार महासभा के जिला अध्यक्ष चम्पालाल गेधर, महिला थानाधिकारी सुरेन्द्र भोभरिया, पूर्व जिला अध्यक्ष पप्पू लखेसर साहब, पार्षद बजरंग सोखल, किशन संवाल, सुन्दर लाल जालप पटवारी, महावीर जालप जिला मंत्री, भंवरलाल मागर, मूलचंद मंगलाव मास्टर , नारायण मंगलाव, रामलाल भोभरिया, मूलचंद बोरावड, सोहनलाल मंगलाव,मघाराम गेदर, विष्णु सोखल रोहिणा ,अशोक बोबरवाल इत्यादि उपस्थित रहे व सुन्दर लाल रामावत ने आये हुए सभी आगन्तुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Join Whatsapp 26