घर पर की फायर,वाहनों को भी तोड़ा,देखे विडियो

घर पर की फायर,वाहनों को भी तोड़ा,देखे विडियो

खुलासा न्यूज,बीकानेर। शहर के सदर थाना क्षेत्र के पुलिस लाईन चौराहे के पास कुछ युवकों द्वारा एक घर पर फायरिंग कर घर के बाहर खड़े वाहनों को तोडऩे का मामला दर्ज हुआ है। 66 वर्षीय किसनलाल तंवर ने अपनी जान को खतरा बताते हुए सदर थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि रविवार शाम को गजानंद तंवर,भवानी तंवर,शंकरलाल तंवर,गोपीकिशन,महेश कुमार,सौरभ तंवर,अनिल सोलंकी,देवकिशन और गजानंद के चार भांजे मेरे घर आएं और घर का दरवाजा तोड़ा और अभद्र गालियां निकाली। पुलिस को इतला देने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा मौका मुआयना करने के बाद फिर 20-25 जनों के साथ हथियार लेकर आएं इन सबने घर के बाहर खड़ी 2 स्कूटी और चार मोटरसाईकिल तोड़ डाली। इतना ही नहीं दो फायर भी किये। पुलिस ने 323,341,143,427 व आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच सउनि अरूण मिश्रा को सौंपी है।

https://youtu.be/sZZR1DAAc8c

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |