31 दिसंबर तक कॉलेज बंद फिर भी बीटीयू में सेमेस्टर एग्जाम,विद्यार्थियों में भय का माहौल - Khulasa Online 31 दिसंबर तक कॉलेज बंद फिर भी बीटीयू में सेमेस्टर एग्जाम,विद्यार्थियों में भय का माहौल - Khulasa Online

31 दिसंबर तक कॉलेज बंद फिर भी बीटीयू में सेमेस्टर एग्जाम,विद्यार्थियों में भय का माहौल

खुलासा न्यूज,बीकानेर। एक ओर तो लॉकडाउन की बनती परिस्थितियों और 31 दिसंबर तक कॉलेजों को बंद रखने के निर्णय राज्य सरकार की ओर से लिया गया है। वहीं दूसरी ओर बीकानेर तकनीकी विवि की ओर से ऑड सेमेस्टर ऑफलाइन परीक्षाओं का आयोजन 17 दिसम्बर से किया जा रहा है। मजे की बात तो यह है कि बीकानेर कन्टेमेंट जोन में है और तकनीकी विवि में प्रदेश सहित अन्य प्रदेशों के विद्यार्थी भी अध्ययनरत है जो इस परीक्षा में शामिल होंगे। ऐसे में अभिभावकों व विद्यार्थियों में भय का माहौल बना हुआ है। अभिभावकों का मानना है कि जब पढ़ाई ऑनलाईन करवाई जा रही है तो ऐसे हालातों में ऑफलाइन परीक्षाओं को करवाने का औचित्य समझ में नहीं आ रहा है। जबकि राज्य सरकार ने 31 दिसम्बर तक कॉलेज स्कूलों को भी बंद करने के आदेश दे रखे है। फिर भी परीक्षाएं आयोजित की जा रही है। बीकानेर सहित प्रदेश के पांच जिलों में कोविड के हालातों को देखते हुए राज्य सरकार ने धारा 144 के साथ रात्रिकालीन कफ्र्यू भी लगा रखा है। जब राज्य सरकार बीकानेर जिले में कोविड को लेकर गंभीर स्थिति बता रही है तो फिर तकनीकी विवि राज्य सरकार के आदेशों से परे होकर परीक्षाओं का आयोजन कर रहा है। इसको लेकर परीक्षार्थियों ने ईमेल व व्यक्तिश:भी कुलपति से निवेदन किया। किन्तु अब तक कोई सकारात्मक जबाब विवि प्रशासन की ओर से नहीं दिया गया है।
ऑफलाइन का विकल्प नहीं
कोविड-19 के दौरान एग्जाम्स को लेकर बार-बार विरोध हुआ है। इसके बावजूद यूजीसी व अन्य एजेंसियों ने एग्जाम करवाए हैं, लेकिन अधिकांश मुख्य एग्जाम ऑफलाइन ही हुए हैं। अभी शैक्षणिक संस्थान टेक्नोलॉजी में इतने एडवांस नहीं हुए हैं कि वे विवि स्तर के एग्जाम्स को ऑनलाइन करवा पाएं, ऐसे में ऑफलाइन के अलावा और कोई विकल्प नहीं है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26