एएसआई निरंजन सिंह का भव्य सम्मान हुआ

एएसआई निरंजन सिंह का भव्य सम्मान हुआ

बीकानेर। कहते है व्यक्ति का नाम और सम्मान उसके व्यक्तित्व के कारण मिलता है ऐसे ही कोतवाली थाने सहायक उपनिरीक्षक पद पर तैनात निरंजन सिंह राजपुरोहित अपने आप में एक नाम है। पूरे इलाके में सिंघम के नाम से जाने जाते है इलाके के बदमाश नाम से कांपते है। इसी क्रम में गणगौर के अवसर पर ढ्ढढों के चौक में प्रसिद्ध ढ्ढढों की गणगौर के मेले अवसर पर ढ्ढढा परिवार द्वारा निरंजन सिंह राजपुरोहित को शॉल श्रीफल देकर सम्मान किया। निरंजन सिंह अपने इलाके में डयूटी को लेकर हमेशा अलर्ट मोड़ पर रहते है रात को डयूटी के दौरान अपने इलाके में देर रात खुलने वाली दुकाने व बिना काम घुमने वाले लोगों पर पूरी तरह से अंकुश लगाने में लगे रहते है। रात को घूमने वाले बदमाश प्रवृत्ति के लोगों को हमेशा ही निरंजन सिंह का भय बना रहता है। गण्गौर मेले पर रात दिन अपनी सेवा दी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |