
बीकानेर / कल सुबह से अदालतों का समय बदलेगा, 14 अप्रैल से 17 अप्रैल तक अवकाश






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । राजस्थान हाईकोर्ट व प्रदेश की लोअर कोर्ट का समय सोमवार से 26 जून तक की अवधि के लिए ग्रीष्मकाल में बदल जाएगा। कल सोमवार से सुबह के समय अदालतें खुलेगी। ग्रीष्मकालीन समय के अनुसार हाईकोर्ट का समय सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक रहेगा और इस दौरान सुबह 10.30 बजे से 11 बजे तक लंच रहेगा। जबकि ऑफिस का समय सुबह 7.30 बजे से दोपहर एक बजे तक रहेगा।
वहीं लोअर कोर्ट का समय भी सुबह 8 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक रहेगा। इस दौरान सुबह 10 बजे से 10.15 बजे तक लंच रहेगा। लोअर कोर्ट में ऑफिस समय सुबह 7.30 बजे से दोपहर एक बजे तक रहेगा। लोअर कोर्ट में पीठासीन अधिकारी सुबह 7.30 बजे से 8.00 बजे और दोपहर 12.30 बजे से एक बजे तक अपने चैंबर्स में कार्य करेंगे।
हाईकोर्ट में 14 अप्रैल से 17 अप्रैल तक 4 दिन अवकाश होने के चलते सुनवाई नहीं होगी। 14 अप्रैल को अंबेडकर व महावीर जयंती का अवकाश, 15 अप्रैल को गुड फ्राइडे का अवकाश व 16 अप्रैल को शनिवार और 17 अप्रैल को रविवार का अवकाश है। हालांकि हाईकोर्ट में 16 अप्रैल, शनिवार को ऑफिस खुले रहेंगे।


