
बीकानेर/ दुकान जा रही 19 वर्षीय युवती को बाल पकड़कर घसीटा, तीन के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज






खुलासा न्यूज़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव कुंतासर में घर में घुस कर मारपीट करने के मामले में दर्ज हुए मुकदमे के परस्पर एक ओर मुकदमा दर्ज हुआ है। युवती ने तीन जनों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज करवाया है। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि 19 वर्षीय युवती लिछमा पुत्री केसराराम लूहार ने बताया कि वह अपने घर से पास ही की दुकान पर चीनी लेने जा रही थी और मार्ग में मांगीलाल, आदूराम, मामराज पुत्र नारायण मेघवाल मिले व बेइज्जती करते हुए पकड़ लिया। तीनों ने बालों से घसीटा और मारपीट करते हुए लल्जा भंग की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच सीओ दिनेश कुमार के सुपुर्द कर दी है।


