नि:शुल्क हड्डी कैम्प में 167 मरीजों का किया चैकअप

नि:शुल्क हड्डी कैम्प में 167 मरीजों का किया चैकअप

खुलासा न्यूज,बीकानेर। फ्लोरल हॉस्पिटल बीकानेर एवं रोट्रेक्ट क्लब के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क हड्डी चैकअप कैंप का आगाज हुआ। कैंप की विधिवत शुरुआत भगवान गणपति की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर की गई।मुख्य अतिथि नगर निगम आयुक्त ए एच गौरी, विशिष्ट अतिथि प्रान्तपाल निर्वाचित रोटेरियन राजेश चूरा,रोटेरियन शशि मोहन मूंधड़ा जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डी पी पचीसिया रहे। अध्यक्ष प्रशांत कल्ला एवं सचिव मेहुल पुरोहित ने बताया कि इस चेकअप कैम्प में डॉक्टर पंकज मोहता द्वारा 167 मरीजों को देखा गया। साथ ही इस कैम्प में परामर्श ,एक्स-रे चैकअप तथा घुटने के लिए पीआरपी थेरेपी निशुल्क रही। प्रकल्प संयोजक विनय हर्ष,रोहित पचीसिया ने बताया कि डॉक्टर पंकज मोहता की देख रेख में यह कैम्प आगे भी जारी रहेगा। इस सेवा प्रकल्प में रोट्रेक्ट क्लब से पूर्व अध्यक्ष गौरव मूंधड़ा,डॉक्टर आशिष सोलंकी,पवन पचीसिया,गौरव गोस्वामी,लोकेश कुमावत,प्रद्युमन पुरोहित ,निपुण राठी ,गोवर्धन राठी,भवानी शंकर,अर्जुन पंचारिया,नितेश स्वामी,आकाश बेगानी ने अपनी सेवा दी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |