लोक परिवहन बसों में बढ़ रही है खतरे की भीड़,सोशल डिस्टेसिंग की उड़ रही है धज्जियां - Khulasa Online लोक परिवहन बसों में बढ़ रही है खतरे की भीड़,सोशल डिस्टेसिंग की उड़ रही है धज्जियां - Khulasa Online

लोक परिवहन बसों में बढ़ रही है खतरे की भीड़,सोशल डिस्टेसिंग की उड़ रही है धज्जियां

महेश कुमार देरासरी
बीकानेर/महाजन। विश्व माहमारी कोरोना वायरस के दौरान लंबे समय बाद बन्द बसों का संचालन शुरू होने के साथ ही जहां आमजन को सुविधा तो हुई है ।लेकिन बसों में भीड़ बढऩे से सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां सरेआम उड़ रही है। बसों में भीड़ के साथ खतरे के संकेत मिल रहे है। जानकारी के अनुसार लॉकडाउन के चलते सरकार ने रोडवेज व निजी बसों के संचालन को शुरू तो करवा दिया। लेकिन सरकारी गाइड लाइन की पालना नही हो रही है। बसों में दिनों दिन बढ़ रही भीड़ से खतरे की घण्टी सुनाई दे रही है। राजस्थान लोक परिवहन बसों में सवारियां ठूस ठूस भरी जा रही हैं। कोरोना काल मे जिस सावधानी की सबसे ज्यादा जरूरत है उसके प्रति लोक परिवहन बस संचालको के साथ आमजन भी लापरवाह बने हुए है । राज्य सरकार ने आमजन की सूविधा के लिए सरकारी गाइडलाइन की शर्तों के साथ 50 प्रतिशत सवारियों के साथ बस चलाने की अनुमति दी थी । जिससे आमजन को कोरोना संक्रमित यात्री से बचाया जा सके। जबकी राजस्थान रोडवेज की बसो का सरकारी गाइडलाइन के साथ संचालन हो रहा है। लेकिन लोक परिवहन संचालक इस खतरे को बढ़ाने पर तुले हुए है। बसों में पचास से अधिक ठूंस ठूंस कर सवारियों को भरकर ले जा रहे है। अगर समय रहते राज्य सरकार ने लोक परिवहन बसों पर लगाम नही कसी तो कोरोना मरीजो की संख्या बढ़ सकती है।गौरतलब है कि कोरोना को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने करीब दो माह पहले कोरोना कफ्र्यू घोषित किया था। बहरहाल, कोरोना के मामलो में अब कमी दर्ज की जा रही है। ऐसे में सरकार ने भी बंदिशों में राहत दी है, लेकिन लोग सावधानी बरतने की बजाय एक बार फिर लापरवाह हो गए हैं। लोगों की यह लापरवाही कभी भी भारी पड़ सकती है
दो गज दूरी की नही हो रही है पालना
देश में कोरोना माहमारी के चलते सरकार दो गज दूरी ,मास्क है जरुरी की पालना करवाने सख्ती बरत रही है ।वहीं लोक परिवहन बसों में यात्री बिना मास्क के सफर करते नजर आते है। चालक, परिचालक व यात्रियों को रोकने टोकने वाला कोई नही है। बस संचालक बेखोफ बसों में ठूंस-ठूंस कर सवारियों को भरकर ले जा रहे है। परिवहन विभाग के अधिकारी लापरवाह बने हुए है।
बसों की नहीं हो रही जांच
कोरोना काल में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद बस सेवाएं बहाल हो गई हैं। लेकिन इस दौरान जिला प्रशासन द्वारा बसों की जांच की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। वर्तमान में बसों में यात्रियों की संख्या कितनी है, यात्रियों द्वारा नियमों का पालन किया जा रहा है या नही। बसों में सावधानी संबंधी आवश्यक निर्देश चस्पा किए गए हैं या नहीं। इस बातों की ओर जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिसके चलते लापरवाही बढ़ती जा रही है।
इनका कहना है-:
कुछ दिन पूर्व ही राजमार्ग पर बस स्टेण्ड पर रोडवेज व लोक परिवहन की बसों को चेक किया गया था। बसों में सवारियां अधिक भरी जा रही है। अभी भी हालात नाजुक बने हुए है।पुलिस प्रशासन के सहयोग से अभियान चलाकर बसों से समझाइश की जाएगी । अवेलहना करने वालो पर कार्यवाही की जाएगी।
महावीर प्रसाद मीणा
नायब तहसीलदार , उपतहसील महाजन।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26