बीकानेर संभाग में 16 नये पॉजिटिव केस,प्रदेश में आंकड़ा 13,338

बीकानेर संभाग में 16 नये पॉजिटिव केस,प्रदेश में आंकड़ा 13,338

जयपुर। राजस्थान में 1 मौत और 122 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले ,अजमेर 2, अलवर 2, भरतपुर 28, चूरू 16, दौसा 1, डूंगरपुर 1, जयपुर 14, झालावाड़ 1, झुंझुनू 14, नागौर 13, पाली 25, सिरोही 3, अन्य 2 है। राज्य में कुल मृत्यु 309 हैं। राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आज सुबह 10.30 बजे तक कुल 122 पॉजिटिव केस मिले हैं। राज्य में पॉजिटिव केस की कुल संख्या 13,338 हो गई है।

जिलावार आंकड़े

प्रदेश में सबसे अधिक 2614 जयपुर में मिले हैं। अजमेर 430, अलवर 330, बांसवाड़ा 90, बांरा 62 , बाड़मेर 144, भरतपुर 1069, भीलवाड़ा 196, बीकानेर 138, बूंदी 10, चित्तोड़गढ़ 201, चूरू 208, दौसा 95, धौलपुर 188, डूंगरपुर 390, गंगानगर 26,हनुमानगढ़ 43, जैसलमेर 81, जालौर 204, झालावाड़ में 345, झुंझुनूं 246, जोधपुर 2219, करौली 45, कोटा 548, नागौर 555, पाली 819 , प्रतापगढ़ 14, राजसमंद 168,सवाईमाधोपुर 63 ,सीकर 406 ,सिरोही 312,टोंक 187 व उदयपुर 624 में पॉजिटिव केस मिले हैं। दिल्ली से जोधपुर आए बीएसएफ के 50 जवान व ईरान से एयरलिफ्ट कर लाए गए 61 लोग पॉजिटिव मिले थे, वे उपचार के बाद स्वस्थ हो गए।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |