
नहीं माने आदेश…15 तहसीलदार व नायब तहसीलदार निलंबित







जयपुर। राजस्व मंडल प्रशासन ने तबादला आदेशों की पालना नहीं करने पर सख्त रवैया अपनाया है। मंडल प्रशासन ने पिछले दिनों कार्य व्यवस्थार्थ लगाए सात व राजस्व मंडल के आठ नायब तहसीलदारों सहित कुल 15 नायब तहसीलदारों को निलंबित किया है। राजस्व मंडल निबंधक की ओर से जारी आदेशानुसार कार्य व्यवस्थार्थ उपखंड अधिकारी कार्यालय महवा जिला दौसा संजय कुमार को कार्य व्यवस्था के तहत नादनपुर धौलपुर लगाया था। लेकिन उन्होंने ज्वाइंनिंग नहीं दी। संजय भू अभिलेख निरीक्षक को मंडल प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इसी प्रकार जैतसर गंगानगर के रामनरेश मीणा को बीकानेर के जसरासर में एआरओ लगाया लेकिन उन्होंने ज्वाइन नहीं किया। संजीव कुमार को हनुमानगढ़ के नौहर से सरदारशहर चूरू लगाए जाने पर उन्होंने भी आदेशों की पालना नहीं की। इसी प्रकार योगेन्द्र को झालावाड़ के बकानी लगाया लेकिन उन्होंने पालना नहीं की। नाहर सिंह राठौड़ को चित्तौड़गढ़ पारसोली से लाडपुरा कोटा, राजेश किराड़ा को सराधना अजमेर से लाडनू, बाबूलाल चौहान को जिवाणा जालौर से नायब तहसीलदार मकराना लगाया लेकिन इन सभी ने ज्वाइनिंग नहीं दी। इन सभी को निलंबित करने के संबंध में संबंधित जिला कलक्टर को निर्देश दिए गए हैं। राजस्व मंडल प्रशासन ने आशीष कुमार शर्मा हाईवे जयपुर, शिव सिंह शेखावत पीटीएस देबारी उदयपुर, राहुल अजमेर एपीओ, शैतान सिंह बालोतरा, रणजीत यादव हुरड़ा भीलवाड़ा, रामजीलाल गुर्जर, कोटड़ी, प्रकाश कुमार पटेल जैतपुर पाली और दीपिका कटारा गनोड़ा बांसवाड़ा को मंडल प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। सभी का मुख्यालय राजस्व मंडल रखा है।
