
मोबाइल शॉप से 15 लाख के मोबाइल चोरी






नागौर। जिले के डीडवाना शहर स्थित एक मोबाइल शॉप में लाखों रुपए के मोबाइल चोरी हो गए। मंगलवार देर रात अज्ञात चोर दुकान के ताले तोड़ अंदर घुसे और वहां रखे महंगे मोबाइल लेकर फरार हो गए। दुकान से चोरी हुए मोबाइल की कीमत करीब 15 लाख रुपए बताई जा रही है। वहीं इस दौरान चोर दुकान में लगे कैमरे और बॉक्स भी अपने साथ ले गए है।
सुबह जब अन्य व्यापारी मार्केट में पहुंचे और उन्हें दुकान का शटर खुला दिखा तो चोरी का पता चला। इसके बाद दुकान मालिक और पुलिस को वारदात की सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और अब दुकान मालिक से चोरी हुए सामान का आकलन करवाया जा रहा है। वहीं अज्ञात चोरों का पता लगाने में भी जुटी हुई है।
डीडवाना शहर की ईदगाह रोड स्थित इंडियन मोबाइल हब दुकान में मंगलवार देर रात में चोरों ने दुकान के ताले तोड़े और शटर उठाकर अंदर घुसे। चोरों ने कांच के गेट को भी उठाकर एक तरफ कर दिया। इसके बाद बड़े आराम से करीब 15 लाख के महंगे मोबाइल फोन पर हाथ साफ कर लिया और फरार हो गए। इस दौरान चोर दुकान में लगे ष्टष्टञ्जङ्क कैमरे और ष्ठङ्कक्र बॉक्स भी अपने साथ ले गए।


