
14/09/22 : लूणकरणसर इलाक़े से जुड़ी दो खबरें एक नज़र में जानिए






खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। आखिर प्रशासन को मनाना पड़ा धीरेरा हॉकी टीम के कप्तान विमला गोदारा को।तहसील स्तरीय ओलंपिक खेलों में धीरेरा विद्यालय की हॉकी टीम की खिलाड़ियों के सामने बैठे सीबीओ रेवंत राम परिहार खेल प्रभारी राजेंद्र घिटांला सरपंच ओमप्रकाश गोदारा और पुलिस कांस्टेबल के समझाईस के बाद बालिका मानी। ओलंपिक खेलों में रेफरी के गलत निर्णय से अड़ी थी बालिकाएं। कप्तान विमला गोदारा के साथ चंद्रकला गंगा जाट रामेश्वरी गोदारा राधा गोदारा राजबाला गोदारा थी।
खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। आज लूणकरणसर थाने में परिवादी महेश कुमार ब्राह्मण पुत्र गणेशाराम निवासी मकड़ासर ने अज्ञात वाहन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। परिवादी ने बताया मेरे चाचा का लड़का कन्हैयालाल पुत्र सत्तूराम उम्र 23 वर्ष अपने ननिहाल काकड़वाला से मकड़ासर आ रहा था। भादवा फांटा के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी जिससे मेरे भाई की मृत्यु हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कर शव परिवादी को सौंप दिया।


