
रोटी बनाने की बात पर गुस्साई 13 साल की बच्ची ने खाया जहर





खुलासा न्यूज,बीकानेर। छोटी छोटी बातों पर बच्चों की सहन शक्ति जवाब देती जा रही है। गुरुवार देर रात बीकानेर के खाजूवाला क्षेत्र में एक तेरह साल की बच्ची ने भी रोटी बनाने की बात पर जहर खा लिया। तबीयत बिगडऩे पर उसे बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रैफर किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार खाजूवाला के चक 2 कालूवाला में रहने वाली एक बच्ची को घर पर रोटी बनाने की बात पर गुस्सा आ गया। परिजनों व उसके बीच अनबन इस कदर हुई कि गुस्से में आकर उसने जहर खा लिया। तबियत बिगडऩे पर उसे तुरंत खाजूवाला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया। बच्ची का नाम अनिता बताया गया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ. एन.एन. गोदारा ने उसका प्राथमिक उपचार किया लेकिन तबीयत ज्यादा बिगडऩे पर उसे पीबीएम अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |