Gold Silver

अवैध खनन व परिवहन पर बीकानेर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, ट्रक, डंपर, जेसीबी, ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित 100 वाहनों को किया सीज, 33 वाहनों का चालान, लाखों रुपए जुर्माना

खुलासा न्यूज, बीकानेर। अवैध खनन के विरुद्ध राजस्थान पुलिस के डीजीपी द्वारा 25 मार्च को एक दिवसीय विशेष कार्रवाई अभियान पूरे राजस्थान में चलाया गया। जिसके तहत बीकानेर पुलिस ने अवैध खनन एवं परिवहन पर ताबड़तोड़ कार्रवाईयां की गई। आईजी रेंज के सुपरविजन में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के नेतृत्व में टीम का गठन कर माइनिंग विभाग, डीटीओ के साथ मिलकर अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाईयां की गई। जिसमें अवैध खनन से जुड़े लोगों, वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाईयां की गई। जिसमें चार ओवरलोड वाहन, ट्रक, डंपर, जेसीबी, ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित कुल 100 वाहन सीज किये गए। इसके अलावा 33 वाहनों का चालान व कुल जुर्माना राशि 21 लाख 22 हजार 375 रुपए की कार्रवाई की गई।

 

थाने वाइज कार्रवाई

– डूंगरगढ़- चार ओवरलोड वाहन जुर्माना (जुर्माना राशि 80 हजार रुपए)्र
– खाजूवाला- 30 वाहन सीज, 13 वाहन जुर्माना (जुर्माना राशि 7,02,575 रुपए)
– लूनकरणसर- 15 वाहन सीज, 08 वाहन जुर्माना (जुर्माना राशि 6,72,000 रुपए)
– कोलायत- एफआईआर 02, 19 वाहन जब्त (जुर्माना राशि 3,15,800 रुपए)
– सदर- 26 वाहन सीज, 04 वाहन जुर्माना (जुर्माना राशि 3,35,000 रुपए)
– नोखा- 07 वाहन सीज, 01 वाहन जुर्माना (जुर्माना राश 17,000 रुपए)
– ट्राफिक- वाहन चालान 07, बजरी ट्रक सीज 02, बजरी ट्रैक्टर 01

Join Whatsapp 26