
दो शातिर नकबजन चढ़े पुलिस के हत्थे, चोरी किया माल भी बरामद किया






खुलासा न्यूज, बीकानेर। जेएनवीसी पुलिस ने रात्रि के समय दुकानों का ताला तोड़कर चोरी करने वाले दो शातिर नकबजनों को गिरफ्तार किया है। जिनसे चोरी किया माल भी पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस के अनुसार, 05 फरवरी 2023 को मुलाराम जाट ने एक रिपोर्ट दी थी कि जयपुर रोड पर पंजाबी बाग कॉलोनी मे मेरी गुरुकृपा ट्रेडिंग कम्पनी के नाम से बिल्डींग मेटेरियल की दुकान व गोदाम है। 03 फरवरी 2023 को रात्री के समय दुकान के ताले तोड़कर चोर अन्दर घुसे व गोदाम से सटरींग लोहे की प्लेट, तार के रोल, नगद रुपये व डीवीआर चोरी करके एक पिकअप गाड़ी में भरकर ले गये। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
ऐसे देते थे वारदात को अंजाम
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार नकबजन विभिन्न प्रकार के नशा करने के आदी है, नशा करने के लिये पैसों के लिये, दिन में रेकी करके सुनसान मकान व सुनी दुकान चिहिन्त करते है, आवागमन के रास्तों व आस-पास के लोगों के बारे में जानकारियां जुटाते है, फिर उनमें से एक व्यक्ति अन्दर से तालों को कट्टर से काटता है अन्य साथी गाङी खङी कर आपस मे बाते करते हुए निगरानी करते है जिससे आस पङोस को देखने वाले को ऐसा नहीं लगे की यह चोरी की नियत से आये है, फिर घटना को अजाम देते है। प्रकरण में भी आरोपियों ने पहले दिन में रेकी की, घटनास्थल पर रात के समय आवागमन नहीं के बराबर रहता है। घटना में गोदाम से सामान ले जाने के लिये पिकअप गाड़ी लेकर आये थे, गोदाम के ताले तोड़कर पिकअप अन्दर घुसा कर, गेट बंद कर देते है। फिर अन्दर से सामान भर कर, चिहिन्त रास्तों से भाग गये।
पुलिस ने ऐसे की कार्रवाई
पुलिस के उच्चाधिकारियों ने वर्तमान में बढ़ रही चोरी व नकबजनी की घटनाओं की रोकथाम व ट्रेस आउट हेतु विशेष निर्देश दिए। इसी के तहत जेएनएसवी महावीरप्रसाद थानाधिकारी के द्वारा थाना जेएनवीसी की अलग-अलग टीमें गठीत कर चोरी की घटना को ट्रेस आउट करने व नई घटनाओं को रोकने के निर्देश प्रदान किये गये थे। गठीत टीम द्वारा लगातार घटनास्थल के आस पास लगाये सीसीटीवी फुुटैजों को देखा जाकर चोरों के आने जाने का रास्ता ट्रेक किया गया। चोरों का पता लगाने हेतु मुखबीर व पुलिस मित्रों के सक्रिय किया गया। वर्दी व सादा वस्त्रों में सदिग्धों पर लगातार निगरानी रखी गई और चोरों के आने जाने का मार्ग पता कर संदीग्ध आरोपियों की लोकेशन प्राप्त, संबंधित बीटीएस डाटा प्राप्त कर तकनीकी सहायता से चोरी की वारदात को अजांम देने वाले आरोपी काशीमअली पुत्र सलीम खां जाति मुसलमान उम्र 28 साल निवासी भिशतियों का चौक पीएस कोतवाली व जगदीश कुमार उर्फ मोनू पुत्र राजीव कुमार जाति यादव उम्र 23 साल निवासी 6/4 आरसीपी कॉलोनी पीएस बीछवाल हाल गली नम्बर 02 रामपुरा बस्ती बीकानेर को गिरफ्तार किया। चोरी किये माल की बरामदगी व शहर में हुई चोरी की अन्य घटनाओं को ट्रेस आउट किया जा रहा है।


