
बोलेरो से टकराने के बाद पिकअप पलटी, तीन बहनों की मौत, 11 लोग घायल



खुलासा न्यूज। शोक सभा में शामिल होकर लौट रहे परिवार के लोगों से भरी पिकअप पलटी खा गई। हादसे में 3 महिलाओं की मौत हो गई। मरने वाली तीनों महिलाएं सगी बहनें थे। 11 लोग घायल हो गए। घायलों में 4 की हालत गंभीर होने पर जोधपुर रेफर कर दिया। हादसा नागौर के श्रीबालाजी इलाके में शुक्रवार दोपहर को हुआ। पुलिस के अनुसार, हादसे में महिला चंपली पत्नी हुकमाराम, मंगी देवी पत्नी कुबाराम और गंगा पत्नी डालू राम निवासी ऊंटवालिया की मौत हो गई। हादसा ऊंटवालिया गांव से एक किलोमीटर पहले हुआ। पिकअप सवार लोग खेतास गांव में शोक सभा में शामिल होने गए थे। दोपहर में वे वापस लौट रहे थे। गांव पहुंचने से पहले एक बोलेरो अचानक सामने आ गई। पिकअप ड्राइवर ने तेजी से गाड़ी को काटा तो एक हिस्सा बोलेरो से टकरा गया और वह पलट गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। एंबुलेंस और निजी वाहनों से घायलों को नागौर जेएलएन हॉस्पिटल लाया गया। नागौर के सीओ विनोद कुमार और श्रीबालाजी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। अस्पताल में भी एक साथ बड़ी संख्या में घायल आने के चलते भीड़ लग गई। सभी को इमरजेंसी में उपचार के लिए शिफ्ट किया गया। बताया जा रहा है कि बोलेरो नागौर की ओर से रॉन्ग साइड से आ रही थी। पिकअप खेतास से ऊंटवालिया जा रही थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिकअप का पिछला हिस्सा बोलेरो से टच हो गया, जिससे पिकअप पलट गई।

