
मृतक अज्ञात व्यक्ति की नहीं हुई शिनाख्त, सेवादारों ने करवाया अंतिम संस्कार






खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर में शुक्रवार को सभी समुदाय के लोगों ने मिलकर अज्ञात व्यक्ति का अंतिम संस्कार करवाया। दरअसल गत 19 अप्रैल को सायं कऱीब 8:30 बजे पीबीएम जनाना अस्पताल के सामने बने पार्क में अज्ञात व्यक्ति कऱीब 50 वर्ष मृत अवस्था में मिला था। सूचना मिलने पर पीबीएम अस्पताल के सुरक्षाकर्मी व पीबीएम पुलिस चौकी के साहबराम डूडी मौके पर पहुंचे। जिनकी निगरानी में ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी व असहाय सेवा संस्थान के सेवादारों ने सहयोग कर शव को पीबीएम अस्पताल ले जाकर डॉक्टरी मुआयना करवाकर शव को मोर्चरी में रखवाया था। पुलिस प्रसाशन, न्यूज़ चैनल मीडिया, सेवादारों व सहयोगियों ने परिजनों का पता लगाने के काफ़ी प्रयास किए, परंतु आज दिनांक तक इनकी शिनाख्त नहीं हो पाई। ऐसे में नियमानुसार शुक्रवार को सदर थाना पुलिस के एएसआई जीतराम, जसविंद्र, साहब राम डूडी की निगरानी में शव का पोस्टमार्टम बाद अंतिम संस्कार किया गया। ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी व असहाय सेवा संस्थान के सेवादारों द्वारा अंतिम संस्कार विधि विधान से किया गया। अंतिम संस्कार में सहयोगी के रूप में सोएब, ताहिर हुसैन, रमजान, शेरअली, ज़ाकिर, नसीम, मो सतार, मो जुनैद, गुरविन्दर, लक्ष्मण सिंह, त्रिलोक सिंह, आसुराम, राजकुमार खडग़ावत आदि रहे।


