कल से शुरू होगी 12वीं बोर्ड की परीक्षा, 9 मार्च से 12 अप्रैल तक चलेगी - Khulasa Online कल से शुरू होगी 12वीं बोर्ड की परीक्षा, 9 मार्च से 12 अप्रैल तक चलेगी - Khulasa Online

कल से शुरू होगी 12वीं बोर्ड की परीक्षा, 9 मार्च से 12 अप्रैल तक चलेगी

बीकानेर। 12वीं बोर्ड की परीक्षा 9 मार्च से 12 अप्रैल तक चलेगी। शिक्षा विभाग ने परीक्षा की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। ब्लॉकवार गठित परीक्षा केंद्रों पर रविवार को परीक्षा सामग्री पहुंचा दी गई है। विद्यार्थियों में परीक्षा के तनाव को कम करने के लिए बोर्ड ने इस बार सीबीएसई पैटर्न पर टाइम टेबल सेट किया है। अनिवार्य सहित जिन विषयों में विद्यार्थियों की संख्या अधिक उन विषयों के पेपर 20 मार्च के बाद होंगे।‌ 12वीं परीक्षा के तहत 9 मार्च को पहले दिन मनोविज्ञान का पेपर होगा।

जिसमें 236 विद्यार्थी पंजीकृत है। 9 से 17 मार्च होने वाले विषयों की परीक्षा में विद्यार्थियों की संख्या का आंकड़ा 75 हजार से कम ही रहेगा। जबकि 22 मार्च को होने वाले अनिवार्य अंग्रेजी विषय के पेपर में प्रदेश स्तर पर 10.35 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे। जिन वैकल्पिक विषयों में विद्यार्थियों की संख्या अधिक है उन विषयों की परीक्षा 20 मार्च के बाद शुरू होगी।
बीकानेर में 36520 विद्यार्थी, 208 परीक्षा केंद्र गठित बीकानेर जिले में 12वीं बोर्ड के 36520 अभ्यर्थियों के लिए 208 परीक्षा केंद्र गठित किए गए हैं। इन परीक्षा केंद्रों पर रविवार को परीक्षा सामग्री पहुंचा दी गई है। जो एकल केंद्र है उनके लिए परीक्षा सामग्री का वितरण 13 मार्च को होगा। परीक्षा सामग्री संबंधित थानों में रखी गई है।
ब्लॉक के बाहर स्थित परीक्षा केंद्रों पर शिक्षक नहीं लगेंगे वीक्षक बीकानेर जिले में बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 209 केंद्र गठित किए गए हैं। जिसमें से 3 प्राइवेट है। शेष सभी सरकारी स्कूलों को केंद्र बनाया गया है। शिक्षकों को संबोधित ब्लॉक में गठित परीक्षा केंद्रों में ही वीक्षक लगाया जाएगा। दूसरे ब्लॉक के स्कूलों में उन्हें वीक्षक के रूप में नियुक्त नहीं किया जाएगा।
विज्ञान के विद्यार्थियों को एक्सपर्ट का मिलेगा सपोर्ट
बोर्ड परीक्षा के दौरान अंग्रेजी- गणित सहित विज्ञान विषय के अभ्यर्थियों को विषय से संबंधित डाउट दूर करने के लिए एक्सपर्ट का सपोर्ट भी मिलेगा। यह सुविधा 8 मार्च से टेलीफोन नंबर 0151- 2544043 पर सुबह 9.30 बजे से शाम 6 बजे तक संबंधित सब्जेक्ट के एग्जाम होने तक जारी रहेगी।
बोर्ड परीक्षाओं का कैलेंडर
परीक्षा तिथि
12वीं 9 मार्च से 12 अप्रैल
10वीं 16 मार्च से 11 अप्रैल
8वीं 21 मार्च से 11 मार्च
5वीं 13 अप्रैल से 21 अप्रैल
बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी को अंतिम रूप दे दिया गया है। संबंधित केंद्रों के लिए परीक्षा सामग्री का वितरण कर दिया गया है। एकल केंद्रों के लिए वितरण 13 मार्च को किया जाएगा। – सुरेंद्र सिंह भाटी, डीईओ, माध्यमिक
12वीं बोर्ड की परीक्षा 9 मार्च से शुरू हो रही है। लेकिन हमारा पहला पेपर भौतिक विज्ञान का 20 मार्च को होगा। एक्सपर्ट पैनल का जो नवाचार किया गया है उसे सभी विद्यार्थियों को मदद मिलेगी। – जिया चौधरी, छात्रा, 12वीं कक्षा

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26