
नामांकन के अंतिम दिन छ: प्रत्याशियों ने भरा पर्चा, 11 को होंगे चुनाव





खुलासा न्यूज बीकानेर। श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष पद के चुनावों के नामांकन के अंतिम दिन मंगलवार को छह प्रत्याशियों ने अपना अपना नामांकन भरा। चुनाव कार्यसमिति के सचिव कैलाश डांवर के अनुसार रानीबाजार स्थित मैढ़ स्वर्णकार भवन में बने अस्थाई निर्वाचन कार्यलय में मंगलवार शाम तक जेठाराम सोनी, धर्मेन्द्र कुमार सोनी, जुगलकिशोर सोनी, धीरज सोनी, करणीदान सोनी और कुंदन सोनी ने अपने अपने समर्थकों के साथ पहुंच कर अपना नामांकन भरा। डांवर ने बताया कि इससे पूर्व हुकमचंद काँटा और मनीष लाम्बा ने अपना नामांकन भर दिया था ऐसे में अब तक कुल आठ प्रत्याशियों ने नामांकन भरा है। 31 मई से 2 जून तक नाम वापसी और 2 जून को ही नामांकन की जांच होगी उसके बाद साफ होगा कि कुल कितने प्रत्याशी इस चुनावी रण में होंगे।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |