
गुरुवार को बंद रहेगी फल सब्जी मंडी, एक दिन पहले कर लें खरीददारी



खुलासा न्यूज बीकानेर। पूगल रोड़ बीकानेर स्थित फल सब्जी मंडी गुरुवार , 28 सितम्बर को बंद रहेंगी । फल सब्जी मंडी एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद मिढ़ा ने बताया कि गुरुवार 28 सितम्बर को ईद मिलाद-उन-नबी का त्यौहार होने के कारण यह निर्णय लिया गया है कि आगामी गुरुवार, ईद के अवसर पर पूगल रोड़ स्थित फल सब्जी मंडी में अवकाश रहेगा, मंडी बंद होने के कारण कोई काम-काज नहीं होगा। मिढ्ढा ने व्यापारियों से अपील की है कि वह फल सब्जी मंडी से खरीददारी एक दिन पूर्व बुधवार को ही कर ले।

