नौ दिनों से लापता युवक का शव ससुराल में कुएं में मिला, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - Khulasa Online नौ दिनों से लापता युवक का शव ससुराल में कुएं में मिला, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - Khulasa Online

नौ दिनों से लापता युवक का शव ससुराल में कुएं में मिला, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

बीकानेर। पिछले नौ दिनों से लापता युवक का शव बुधवार को उसी के ससुराल में स्थित पुराने कुएं में मिला। जिसके बाद मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार मुकदमा मृतक की पत्नी व उसके प्रेमी के खिलाफ दर्ज करने के लिए रिपोर्ट दी गई है। थानाधिकारी जगदीश पंडार ने बताया कि परिजनों द्वारा हत्या का आरोप लगाते हुए अपनी बहू व एक युवक के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दी गई, जिसमें मुकदमा दर्ज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मामले में एससी/एसटी एक्ट होने के कारण मामले की जांच नोखा सीओ द्वारा की जाएगी। दरअसल, मामला जसरासर थाना क्षेत्र के मूंदड़ गांव का है। मृतक के भाई नागौर जिले के मूण्डासर निवासी चंपाराम पुत्र सुरजाराम नायक ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसके बड़े भाई श्रवणराम का विवाह मूंदड निवासी कालूराम की पुत्री के साथ हुआ। भाई की पत्नी का मूंदड़ गांव निवासी युवक से प्रेस-प्रसंग है और दोनों फोन पर बातचीत करते है। आरोप है कि आज से दो माह पूर्व उसके भाई श्रवणराम को उस युवक व अपनी पत्नी को फोन पर बातचीत करने का पता चला तो उसके भाई श्रवणराम ने युवक को बहू से आईंदा से फोन पर बात करने से मना किया। इस पर युवक ने उसके भाई श्रवणराम से नाराजगी रखते हुए उसे देख लेने की धमकियां दी।

परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई श्रवणराम 14 मार्च को अपने ससुराल मूंदड़ ताऊ ससुर छगनाराम के घर विवाह समारोह में गया हुआ था। जहां वह रात्रि के वक्त करीब 10 बजे तक मूंदड़ गांव में विवाह समारोह में डांस-घूमर देखते हुए आखिरी बार नजर आया। उसके बाद उसका भाई श्रवणराम का कहीं पर पता नहीं चला। आरोप है कि उसके बाद श्रवणराम की काफी खोजबीन की मंगर उसका कहीं पता नहीं चला तो पुलिस थाने में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवाई। 22 मार्च को शाम करीब छह बजे श्रवणराम का शव मूंदड़ा गांव में रेवंतराम नायक के खेत में स्थित ओपर कुएं में मिला। परिवादी का आरोप है कि उन्हें संदेह है कि उस युवक व बहू ने आपस में मिलीभगत कर श्रवणराम को अपने प्रेम-प्रसंग के चलते अपने रास्ते से हटाने की नीयत से हत्या कर उसके शव को छुपाने के लिए कुएं में डाल दिया। वहीं, पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजनों ने गंभीर आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दी गई है जिस पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जाएगी। जांच में जो तथ्य निकलकर सामने आएंगे उसके हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी। शव का पोस्टमार्टम गुरुवार को करवाया जाएगा।

बता दें कि मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर मृतक के परिजनों ने गुरुवार को पीबीएम मोर्चरी के आगे धरना-लगाकर विरोध प्रदर्शन किया और मांग की कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए। इस संबंध में परिजनों ने पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम से भी मांग की थी कि मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाए।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26