बीकानेर पुलिस व शहर का नामी हिस्ट्रीशीटर की बीच हुई मुठभेड़ - Khulasa Online बीकानेर पुलिस व शहर का नामी हिस्ट्रीशीटर की बीच हुई मुठभेड़ - Khulasa Online

बीकानेर पुलिस व शहर का नामी हिस्ट्रीशीटर की बीच हुई मुठभेड़

बीक। राजस्थान में अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। बीकानेर में व्यास कॉलोनी थाने के हिस्ट्रीशीटर फायरिंग किया गया। दीपू उर्फ़ दीपेन्द्र पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ। पुलिस के मुताबिक सैरुणा थाना क्षेत्र में बदमाश और पुलिस के बीच गुरुवार देररात को मुठभेड़ हुई । इस हिस्ट्रीशीटर पर पंद्रह से अधिक मुक़दमों में था नामज़द था, जिसे पुलिस पकड़ने गई तो पुलिस पर फ़ायरिंग कर दीं। पुलिस ने जवाबी हमले में बदमाश पर चलाई गोली, घायल अवस्था में लेकर आई हॉस्पिटल | पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि जेएनवीसी थाने का हिस्ट्रीशीटर सीएडी कॉलोनी हाल आरके पुरम निवासी दीपू उर्फ दिपेन्द्र उर्फ दिपेन्द्रसिंह 27 पुत्र आसवीर सिंह राजपूत को पुलिस टीम सैरुणा थाना क्षेत्र से बीकानेर ला रही थी। इसी बीच रास्ते में बदमाश ने पुलिस की पिस्तौल छीन ली और पुलिस कर्मचारियों पर फायर कर भागने की कोशिश की। पुलिस टीम ने उसे रोकने की कोशिश की। पुलिस और बदमाश के बीच फायरिंग हुई। पुलिस ने बदमाश दीपेन्द्र के पैर पर गोली मार कर काबू में किया। पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश के घायल होने की सूचना पर बीकानेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने पूरेघटनाक्रम की जानकारी ली। इसके बाद शहर के सीओ व थानाधिकारी भी ट्रोमा सेंटर पहुंच गए। पीबीएम अस्पताल में सुरक्षा के लिहाज से अतिरिक्त जाब्ता बुला लिया गया। बदमाश की सुरक्षा के लिए हथियारबंद जवान तैनात किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी जेएनवीसी थाने का एचएस है, जिस पर लूट, मारपीट, हत्या का प्रयास जैसे संगीन मामले दर्ज हैं। आरोपी को पुलिस सैरुणा थाना क्षेत्र से दस्तयाब कर बीकानेर ला रही थी। तब यह घटना हुई । पुलिस के किसी भी अधिकारी- जवान को गोली नहीं लगी। पुलिस ने तुरंत संभलते हुए आरोपी को जवाबी फायर कर दबोच लिया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26