पुलिस कॉन्स्टेबल को कार चालक ने कुचलने का प्रयास किया - Khulasa Online पुलिस कॉन्स्टेबल को कार चालक ने कुचलने का प्रयास किया - Khulasa Online

पुलिस कॉन्स्टेबल को कार चालक ने कुचलने का प्रयास किया

जयपुर।यातायात अभियान के दौरान ड्यूटी कर रहे पुलिस कॉन्स्टेबल को कार चालक ने कुचलने का प्रयास किया और बाद में मौके से फरार हो गया। घायल कॉन्स्टेबल का निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया गया। बिना सीट बैल्ट गाड़ी ड्राइव कर रहे चालक को कॉन्स्टेबल ने रूकने का ईशारा किया तो गाड़ी कॉन्स्टेबल पर चढ़ा दी। गनीमत रही कि कॉन्स्टेबल बोनट पर गिर गया और बाद में साइड में सड़क पर, ऐसे में बड़ा हादसा टल गया। कॉन्स्टेबल की रिपोर्ट पर क्रिश्चयनगंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कोलीडा-दादिया जिला सीकर हाल कॉन्स्टेबल रिजर्व पुलिस लाईन अजमेर निवासी संदीप कुमार यादव ने रिपोर्ट देकर बताया कि 27 मई को नौसर घाटी के नीचे नौसर गांव में यातायात शाखा से यातायात अभियान के दौरान डयूटी पर था। इस दौरान इंचार्ज एएसआई गौरधन लाल, योगेन्द्रसिंह, ओमप्रकाश, रामेश्वर, कृपाल एवं शक्ति एक में लगी महिला कॉन्स्टेबल मजू व मीरा के साथ डयूटी कर रहा था। इस दौरान एक कार आई, जिसके चालक ने सीट बेल्ट नही लगा रखी थी।
वह अजमेर शहर से पुष्कर की तरफ जा रहा था, जिसको रूकने का ईशारा किया तो चालक ने ट्रेफिक ईशारो को अनदेखा करते हुए उस की तरफ गाडी तेज दौडा कर ऊपर चढ़ाने का प्रयास किया। जिससे वह गाडी के आगे बोनट पर गिर गया। चालक ने उसे कुचलने का प्रयास किया और वह फिर बोनट से साईड में गिर गया। चालक मौके से गाडी लेकर भाग गया। बाद में उसका प्राथमिक उपचार मित्तल हॉस्पिटल में कराया। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच एएसआई राजेन्द्र प्रसाद को सौंपी है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26