
कॉन्सेप्ट इन्स्टीट्यूट के जेईई मेन्स 2023 में 31 विद्यार्थियों 95 परसेन्टाइल से ऊपर






बीकानेर। जेईई मेन 2023 के जनवरी सत्र के घोषित परिणाम में आईआईटी-जेईई एवं प्री मेडिकल की तैयारी कराने वाली बीकानेर की अग्रणी संस्थान कॉन्सेप्ट इन्स्टीट्यूट के विद्यार्थियों का परिणाम सर्वश्रेष्ठ रहा। संस्थान के 31 विद्यार्थियों ने 95 परसेन्टाइल से अधिक अंक प्राप्त किये तथा चार विद्यार्थियों ने 99 परसेन्टाइल से अधिक अंक प्राप्त किये। इसके अर्न्तगत विपुल शर्मा ने कक्षा 12वीं के साथ 99.6639476 परसेन्टाईल, जय भादू ने 995461019, ऋषभ बुच्चा ने 99.3572349, श्रीकान्त मील ने 99.0990186 परसेन्टाइल अंक प्राप्त किये। इसी के साथ ही कुल ग्यारह विद्यार्थियों ने 98 परसेन्टाइल से अधिक अंक प्राप्त किये जिनमें से पल्लवी बिश्नोई ने 98.8184380, श्रीराम सुथार ने 98.8014122, सौरभ चौधरी ने 98.7331290, कुनाल व्यास ने 98.6019890, दिनकर सियाग ने 98.3082976, अक्षय कुमार कॉस्वां ने 98.2168693 एवं शौर्य बोथरा ने 98.0117408 परसेन्टाइल अंक हासिल किये। इसके अलावा संस्थान के छात्र आशिल सिंघल, आयुष रस्तोगी, ऋषभ चौरड़िया, धीरज सारस्वां आदि ने 97 परसेन्टाइल से अधिक अंक हासिल किये।। खुलासा से बातचीत में इन सभी विद्यार्थियों ने अपना आगामी लक्ष्य जेईई एडवान्स्ड 2023 की परीक्षा में उच्च वरीयता हासिल करना बताया है।


