एक फैक्ट्री से  12 बालिकाओं को बालश्रम से करवाया मुक्त - Khulasa Online

एक फैक्ट्री से  12 बालिकाओं को बालश्रम से करवाया मुक्त

बीकानेर। बाल श्रम उन्मूलन की टीम द्वारा खारा औद्योगिक क्षेत्र में औचक अभियान चलाकर एक फैक्ट्री से 12 बालिकाओं को बालश्रम से मुक्त करवाकर फैक्ट्री मालिक के खिलाफ जामसर पुलिस थाने में केस दर्ज करवाया। ये सभी बालिकाएं रीको खारा स्थित गणपति टेस्टी फूड फैक्ट्री में में पापड़ बेलने का काम कर रही थी। इस संबंध में श्रम विभाग बाल श्रम उन्मुलन टीम के अध्यक्ष मनोज कुमार ने फैक्ट्री मालिक के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र खारा में बाल श्रम उन्मुलन हेतु गठित जिला स्तरीय टीम द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान गणपति टेस्टी फुड फैक्ट्री में 12 बालिकायें पापड़ बेलती हुई मिली। जो बालश्रम प्रतिशेध एवं अन्य अधिनियम के तहत दण्डनीय अपराध है। बालिकाओं को मुक्त करवाकर फैक्ट्री मालिक के खिलाफ केस दर्ज करवाया। जिसकी जांच एएसआई ग्यारसी लाल कर रहे हैं।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26