बॉर्डर से पाकिस्तान ने ड्रोन से हेरोइन भेजी, पुलिस ने 35 करोड रूपये की हिरोईन पकडी - Khulasa Online बॉर्डर से पाकिस्तान ने ड्रोन से हेरोइन भेजी, पुलिस ने 35 करोड रूपये की हिरोईन पकडी - Khulasa Online

बॉर्डर से पाकिस्तान ने ड्रोन से हेरोइन भेजी, पुलिस ने 35 करोड रूपये की हिरोईन पकडी

श्रीगंगानगर।पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है।पडौसी देश पाकिस्तान अब शांत माने जाने वाले राजस्थान से सटे अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर अपनी साजिश को अंजाम देने में जुटा है। श्रीगंगानगर जिले से लगती भारत पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा का है।जहां श्रीकरणपुर बॉर्डर से पाकिस्तान ने ड्रोन से हेरोइन भेजी है। पाकिस्तान में बैठे हैंडलर भारत में नशे के सौदागरों से संपर्क बनाकर उन्हें नशे की खेप भेज रहे हैं।श्रीकरनपुर सेक्टर में 20 ओ पोस्ट के पास बीएसएफ जवान जब सुबह तारबंदी के पास चेकिंग के लिए गए तो वहां कुछ पदचिन्ह मिले।बीएसएफ जवानों ने आसपास तलाशी अभियान चलाया तो तारबंदी के पास खेत में गिरे हीरोइन के अलग-अलग कुल छह पैकेट मिलें हैं।बीएसएफ ने पुलिस और सीआईडी को सूचना दी।इसके बाद तीनों एजेंसियों ने संयुक्त कार्रवाई शुरू की।जांच में सामने आया कि सीमा के उस पार पाकिस्तान में बैठे नशे के हैंंडलरों ने ड्रोन से नशे की खेप रात में भेजी है, जिसकी डिलीवरी लेने के लिए पंजाब से लोकल तस्कर सीमा के पास आए हैं।बीएसएफ, पुलिस व सीआईडी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो तस्कर हिंदुमलकोट बॉर्डर के पास पंजाब जाने वाले नाके पर पकड़ लिए।जिनसे पूछताछ में सामने आया कि तीन तस्कर करनपुर क्षेत्र में हैं।पुलिस ने बाकी तीनों तस्करों को पकड़कर सात पैकेट हीरोइन के बरामद कर लिए हैं।पकड़ी गई हीरोइन की अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 35 करोड़ रुपए बताई जा रही है।पकड़े गए तस्करों में से 2 तस्कर बॉर्डर एरिया के 11 ओएल गांव के, 1 तस्कर खानूवाली व 2 तस्कर पंजाब के निवासी हैं। फिलहाल पुलिस, बीएसएफ व सीआईडी के आलाधिकारी मौके पर मौजूद हैं।बीएसएफ के डीआईजी अमित कुमार त्यागी ने बताया कि सीआईडी को कुछ इनपुट मिल रहे थे कि सीमा पार से नशे की खेप आ सकती है। बीएसएफ ने सतर्कता दिखाते हुए बाकी एजेंसियों और पुलिस के साथ मिलकर नशे की खेप को पकड़ने में बड़ी कामयाबी हासिल की है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26