दो करोड़ 5 लाख की लागत से बनने वाली 10 सड़को का किया शिलान्यास - Khulasa Online दो करोड़ 5 लाख की लागत से बनने वाली 10 सड़को का किया शिलान्यास - Khulasa Online

दो करोड़ 5 लाख की लागत से बनने वाली 10 सड़को का किया शिलान्यास

खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा लुणकरणसर कृषि उपज मंडी प्रांगण में दो करोड़ 5 लाख की लागत से बनने वाली 10 सड़को का किया शिलान्यास किया। राजीव गांधी कृषक साथी योजना के तहत नो किसान हुए लाभाविन्त । राज्य की कांग्रेस सरकार किसानों के प्रति पूरी संवेदनशील है वर्ष 2022 में रखे गए बजट में माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अलग से कृषि बजट प्रस्तुत किया है यह इस बात का द्योतक है । क्षेत्र के विकास के लिए भी सरकार पूरी सक्रियता के साथ काम कर रही है यह बात सोमवार को पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने कृषि उपज मंडी प्रांगण में आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही । उन्होंने कहा कि इन सड़कों के बनने से किसानों और व्यापारियों दोनों को लाभ मिलेगा बरसाती मौसम में सीसी सड़के टूटेगी नही । कार्यक्रम मे पूर्व मंत्री बेनीवाल व कृषि विपणन बोर्ड के अधिशासी अभियंता राजकुमार ढालिया ने राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही राजीव गांधी कृषक साथी योजना के तहत कृषि कार्य करते समय दुर्घटना में मृतक 9 किसान परिवार के परिजनों को दो दो लाख रूपये के चैक वितरित किए । पूर्व मन्त्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने लूणकरणसर कृषि मंडी में 2 करोड़ 5 लाख रूपये का बजट स्वीकृत करने पर मुख्यमन्त्री अशोक जी गहलोत व कृषि विपणन मन्त्री मुरारीलाल जी मीणा का आभार जताया है ।शिलान्यास कार्यक्रम में केवीएस चेयरमैन लादूराम थालौड़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पतराम गोदारा पूर्व जिला परिषद सदस्य भागीरथ बिजारणिया लूणकरणसर उपसरपंच गणेशाराम मेघवाल उद्योग संघ के अध्यक्ष हनुमानमल भूरा गोटा एसोसिएशन अध्यक्ष हरि लेघा कृषि उपज मंडी सचिव दीपेंद्र शर्मा व्यवसाई हंसराज बरडिया शेखसर सरपंच सीताराम गोदारा व्यापार मंडल उपाध्यक्ष मंगलचंद दुगड़ मंत्री जुगलकिशोर तातेड़ सहमन्त्री संतोषचन्द भूरा कोषाध्यक्ष राजाराम बेनीवाल केसरमल थोरी रेवंतराम धतरवाल पूर्व कृषि मंडी डायरेक्टरओम पारीक बाबूलाल दूगड़ मूलाराम कळकळ रेवंतराम गोदारा जुगल भंसाली बजरंग कोठारी मोहनलाल गर्ग ओम आजाद व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष मनीराम लेघा पवन भोभरिया बीरबलजाखड़ सहित व्यापारीगण उपस्थित रहे । व्यापार मंडल अध्यक्ष राजाराम जाखड़ ने सभी आगंतुकों का आभार जताया ।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26