Gold Silver

REET के बाद अब पटवारी भर्ती पर उठने लगे सवाल

REET के बाद अब पटवारी भर्ती में भी सवाल उठने लगे हैं। बिना कैटेगरी वाइज मेरिट लिस्ट निकाले ही रिजल्ट जारी कर दिया गया। एक्सपर्ट ने दावा किया है कि आधा दर्जन प्रश्नों के उत्तर सही होने के बाद भी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने उन्हें गलत माना।

राजस्थान हाईकोर्ट में सर्विस मैटर केस के एक्सपर्ट एडवोकेट रामप्रताप सैनी ने ने बताया कि पटवारी परीक्षा और परिणाम में बड़े स्तर पर धांधली हुई है। इससे 10 लाख से ज्यादा कैंडिडेट के भविष्य पर संकट आ गया है। लगभग आधा दर्जन प्रश्नों के उत्तर अभ्यर्थियों के सही हैं,जबकि बोर्ड ने उन्हें गलत माना है। परीक्षा में मेरिट नहीं निकाली गई। नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया में धांधली हुई है। इसमें किसी तरह की पारदर्शिता नहीं अपनाई गई। कुछ विशेष बैच के अभ्यर्थियों का सिलेक्शन ज्यादा किया गया है।

Join Whatsapp 26