मोदी सरकार की नीतियों में विश्वास जताते हुए अल्प संख्यक समुदाय ने भाजपा प्रत्याशी को दिया समर्थन

मोदी सरकार की नीतियों में विश्वास जताते हुए अल्प संख्यक समुदाय ने भाजपा प्रत्याशी को दिया समर्थन

खुलासा न्यूज बीकानेर। बीकानेर लोकसभा क्षेत्र में खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र के 40 से अधिक जनप्रतिनिधियों ने मोदी सरकार की नीतियों में विश्वास जताते हुए भाजपा को खुला समर्थन देने का निर्णय लिया। खाजूवाला विधायक डॉ. विष्वनाथ मेघवाल की उपस्थिति में खाजूवाला विधानसभा के वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की एंव केन्द्रीय विधि और न्याय मंत्री भारत सरकार, भाजपा प्रत्याषी अर्जुन राम मेघवाल ने अल्पसंख्यक वर्ग के जनप्रतिनिधियों का भाजपा में दुपट्टा पहनाकर भाजपा की सदस्यता दिलवाई एवं मोदी सरकार की सबका साथ सबका विकास में अल्पसंख्यक वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित रहनें का विश्वास दिलवाया। विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल ने गंगाजली सरपंच जाकीर खान, मुमताज दैया, कंकराला सरपंच गुलषेर, सम्मेवाला सरपंच करीम खान, आडुरी सरपंच हबीब खान, सियासर सरपंच खलील खान, मोतीगढ पूर्व सरपंच लियाकत खान कोहरी, सतासर असगर खान पडिहार, गंगाजली के अल्लादिता डिलर, पुर्व पंचायत समिति सदस्य मांगे खान, 14केएचएम सरपंच शेर मोहम्मद, मांगु खान बलोच, सियासर पंचकोषा लधू खान, पूर्व सरंपच शोकत अली, सुभान खान, रियायत अली राणेर, का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।

भाजपा प्रत्याशी अर्जुन राम मेघवाल ने अकलियत वर्ग के हुनर को रोजगारमुखी बनाने हेतु केन्द्र सरकार की कौशल विकास योजनाओं से जुडऩे का आह्वान किया एंव शिक्षा एंव रोजगार के क्षेत्र में भागीदारी निभाने की बात कही।
अल्पसंख्यक वर्ग के गंगाजली सरपंच जाकीर खान, मुमताज दैया, कंकराला सरपंच गुलशेर, सम्मेवाला सरपंच करीम खान, आडुरी सरपंच हबीब खान, सियासर सरपंच खलील खान, मोतीगढ पूर्व सरपंच लियाकत खान कोहरी, सतासर असगर खान पडिहार, गंगाजली के अल्लादिता डिलर, पुर्व पंचायत समिति सदस्य मांगे खान, 14 केएचएम सरपंच शेर मोहम्मद, मांगु खान बलोच, सियासर पंचकोषा लधू खान, पूर्व सरंपच शेकत अली, सुभान खान, रियायत अली राणेर ने आदि उपस्थित रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |