जहरीला दाना खाने से 11 मोरों की मौत, वनविभाग ने किया अंतिम संस्कार - Khulasa Online जहरीला दाना खाने से 11 मोरों की मौत, वनविभाग ने किया अंतिम संस्कार - Khulasa Online

जहरीला दाना खाने से 11 मोरों की मौत, वनविभाग ने किया अंतिम संस्कार

बीकानेर. झुंझुनूं के बुहाना उपखंड के नानवास गांव में बीती रात को मृत मिले 11 राष्ट्रीय पक्षी मोरों का पशु चिकित्सकों की टीम ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कर वन विभाग को सौंप दिया। वन विभाग ने मृत मोरों का सिंघाना वन चौकी में ससम्मान अंतिम संस्कार कर दिया। एसीएफ ओ गुलझारी लाल जाट ने बताया कि सूचना मिली की नानवास-कुहाड़वास गांव के समीप एक खेत में मृत अवस्था में मोर पड़े हुए हैं। खेतड़ी रेंजर विजय फ गेड़िया के नेतृत्व में वन विभाग की टीम मौके पर पहुचकर मृत मोरों को कब्जे में लेकर सिंघाना वन चौकी में लेकर आए।

पशु चिकित्सकों की मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया तथा बुहाना के वरीष्ठ चिकित्सक डॉ. राजीव कुमार के नेतृत्व में डॉ.नवीन धनखड़, डॉ. अनिल सोनी की टीम ने मृत 11 मोरों का पोस्टमार्टम कर रिपोर्ट जयपुर भेजी गई। मृत मोरों का वन विभाग के एसीएफ ओ गुलझारीलाल जाट के नेतृत्व में खेतड़ीनगर पुलिस, पशु चिकित्सकों और वन विभाग ने संयुक्त रूप से ससम्मान अंतिम संस्कार किया। इस मौके पर राजेश मील, ओमप्रकाश, अजय, सुमन, सरला, अरुण सहित वनकर्मी मौजूद रहे। इधर, मामले में जहरीला दाना डालकर मोरों को मारने के आरोप में गिरफ्तार नानवास निवासी लेखराम पुत्र रामजीलाल 66 को न्यायालय में पेश किया गया, जहां पर आरोपी को एक दिन के पीसी रिमांड पर लिया गया।

रेंजर विजय फ गेड़िया ने बताया कि आरोपी लेखराम को रिमांड पर लेकर मौका तस्दीक करवाया गया तथा आरोपी से पूछताछ की जा रही है। नानवास में भी वन विभाग की टीम ने जांच पड़ताल की। आपको बता दें कि आरोपी लेखराम ने खेत में चूहे मारने के लिए जहरीला दाना रखा था। जिसे मोरों ने खा लिया और 11 मोरों की मौत हो गई थी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26