Gold Silver

11-13 मई को जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा, जोधपुर व बीकानेर में मेघगर्जन

बीकानेर। शहर में एक नए पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखाई देने लगा है। रविवार शाम इसी वजह से बादलों की आवाजाही व तेज हवाएं चलीं। जिले के आसपास के कई हिस्सों में बादल छाए। अंधड़, बूंदाबांदी और बौछारें गिरीं। जोधपुर जिले में अगले दो दिन तक पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखाई देगा। मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण-पश्चिम राजस्थान व आसपास के पाकिस्तान क्षेत्र के ऊपर हवाओं का चक्रवात बना हुआ है। वहीं पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से पश्चिमी हवाएं भी चल रही हैं। ऊपरी हवाओं के चक्रवात की वजह से अरब सागर की तरफ से बादल व नमी भी पश्चिमी राजस्थान की तरफ बढ़ रही है।
थंडरस्टोर्म गतिविधियां बढ़ेंगी
उपरोक्त तंत्र के प्रभाव से आगामी एक सप्ताह के दौरान राज्य के कुछ भागों में थंडरस्टोर्म गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। सिस्टम का सर्वाधिक असर 11 से 13 को रहेगा। इस दौरान जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा, जोधपुर व बीकानेर के जिलों में मेघगर्जन, बिजली गिरने के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की प्रबल संभावना है।

Join Whatsapp 26