आखिर ऑक्सीजन को लेकर प्रशासन हुआ सख्त, अब रिफिलिंग की कीमत तय - Khulasa Online आखिर ऑक्सीजन को लेकर प्रशासन हुआ सख्त, अब रिफिलिंग की कीमत तय - Khulasa Online

आखिर ऑक्सीजन को लेकर प्रशासन हुआ सख्त, अब रिफिलिंग की कीमत तय

खुलासा न्यूज बीकानेर। बीकानेर में ऑक्सीजन की कालाबाजारी के मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने थोड़ी सख्ती का मानस बनाया है। जिले में अब सात क्यूबिक ऑक्सीजन का सिलेंडर तीन सौ रुपए में दिया जायेगा। इससे अधिक राशि कोई वसूलता है तो उसके खिलाफ महामारी एक्ट और ड्रग एक्ट के तहत कार्रवाई की जा सकती है।
जिले में प्राइवेट हॉस्पिटल्स और घर पर इलाज ले रहे रोगियों को ऑक्सीजन दे रही कमेटी के सदस्य जिला परिषद सीईईओ ओ पी मेहरा ने बताया कि कुछ ऑक्सीजन रिफिलिंग करने वाले पांच सौ से हजार रुपए तक वसूल कर रहे हैं। हमने ऑक्सीजन की कीमत, किराया, मजदूरी सब जोडक़र इसकी रेट तीन सौ रुपए तय कर दी है। इससे आम जनता को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि कालाबाजारी रोकने के लिए आम आदमी को भी प्रयास करना होगा। ऐसा कोई करता है तो उसकी शिकायत पुलिस थाने पर की जा सकती है।
दिन में दो बार दे रहे ऑक्सीजन
प्राइवेट हॉस्पिटल को दिन में दो बार ऑक्सीजन दी जा रही है। वहां बकायदा यह पता लगाया जाता है कि कितने रोगी भर्ती है और कितनी ऑक्सीजन की जरूरत है। इमरजेंसी में जरूरत होती है तो कभी भी ऑक्सीजन दी जा सकती है। न सिर्फ प्राइवेट हॉस्पिटल बल्कि सीएचसी स्तर तक ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जा रही है।
घर पर भी दे रहे हैं
जो रोगी अस्पताल से छुट्‌टी लेकर घर जा रहा है, उसे अगर घर पर ऑक्सीजन चाहिए तो हम वहां भी दे रहे हैं। ऐसे रोगियों को ऑक्सीजन अलग से नहीं दी जा रही, जो अस्पताल में ही भर्ती है। उसे अस्पताल के कोटे से ही ऑक्सीजन मिल रही है। घर पर भर्ती मरीज के लिए व्यवस्था बनी हुई है। उन्हें ऑक्सीजन दी जा रही है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26