Gold Silver

रूस-यूक्रेन युद्ध का 10वां दिन: यूक्रेन में 16 गैस सप्लाई स्टेशनों को बंद किया, कीव में इस तरह बढ़ रहा रूस

यूक्रेन और रूस के बीच 24 फ रवरी को शुरू हुई जंग को दस दिन बीत चुके हैं। आज इस युद्ध का 11वां दिन है। राजधानी कीव, खार्किव समेत अन्य शहरों में रूसी हमले जारी हैं। इसके चलते यूक्रेन के गैस ट्रांसमिशन सिस्टम के 16 गैस सप्लाई स्टेशनों को बंद किया गया है।

वहीं, यूक्रेन की सेना ने दावा किया है कि रूसी सैनिक कीव से लगभग 100 किलोमीटर दक्षिण में कनिव हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर प्लांट की ओर कूच कर रहे हैं। इसके पहले दसवें दिन रूस ने यूक्रेन में सीजफायर का ऐलान किया था, लेकिन चंद घंटे बाद ही इसे खत्म भी कर दिया। युद्ध पर आप अपनी राय यहां दे सकते हैंण्ण्ण्

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने धमकी दी है कि अगर यूक्रेन नहीं झुका, तो उसका नामोनिशान मिटा देंगे। जवाब में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमीर जेलेंस्की ने कहा है कि हम आजादी के लिए लड़ेंगे और किसी के सामने नहीं झुकेंगे।

Join Whatsapp 26