1.35 करोड़ महिलाओं को अब तक नहीं मिले स्मार्टफोन - Khulasa Online 1.35 करोड़ महिलाओं को अब तक नहीं मिले स्मार्टफोन - Khulasa Online

1.35 करोड़ महिलाओं को अब तक नहीं मिले स्मार्टफोन

जयपुर। राजस्थान की 1.35 करोड़ महिलाएं फ्री स्मार्टफोन और 3 साल के फ्री इंटरनेट कनेक्शन का इंतजार कर रही है। सरकार ने महिलाओं को यह सौगात देने की घोषणा की थी लेकिन अभी तक महिलाओं को स्मार्टफोन नहीं मिला है। मार्च-2022 में पेश किए गए बजट में सीएम गहलोत ने मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना (एमडीएसएस) के तहत यह घोषणा की थी।
सोमवार से सरकार का आखरी बजट सत्र विधानसभा में शुरू होना है। सरकार ने अभी तक स्मार्टफोन की खरीद तक नहीं की है। 20- 21 जनवरी को सरकार के सभी मंत्रियों ने अपने प्रभार वाले जिलों का दौरा किया। अब वे सत्र में जाने की तैयारियां कर रहे हैं। मंत्रियों के पास स्मार्टफोन स्कीम के पूरा नहीं होने का जवाब नहीं है।
जिलों के दौरों के दौरान मंत्रियों को कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने यह फीडबैक दिया है कि वे फील्ड में जाते हैं तो हर जगह यही सुनने को मिलता है कि अब तक हमारे घर-परिवार की महिलाओं को स्मार्ट फोन क्यों नहीं मिले।
कार्यकर्ता भी चाहते हैं कि महिलाओं को यह फोन मिलें। इन फोन के जरिए संबंधित विधानसभा क्षेत्र में उनकी पकड़ हर घर तक बन सकती थी, लेकिन नहीं बन पाई है। फोन अब तक महिलाओं को मिल गए होते तो मतदाताओं के बीच सरकार का डायरेक्ट मैसेज जाता, जो नहीं जा पाया है।
कुछ मंत्रियों ने तो आते ही सीएम अशोक गहलोत को इस फीडबैक से अवगत करवा दिया है। बजट सत्र में विपक्षी पार्टी भाजपा के सदस्य भी इस घोषणा के अब तक पूरी नहीं होने पर सरकार को घेरेंगे। भाजपा ने इस मुद्दे पर बोलने के लिए 4-5 विशेषज्ञ विधायकों के नाम भी तय कर लिए हैं।
उद्योग मंत्री बोलीं- बड़ी स्कीम पूरी होने में वक्त लगता है
सीकर जिले की प्रभारी उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने भास्कर को बताया कि यह बहुत बड़ी योजना है। बड़ी योजना को पूरा होने में समय भी ज्यादा लगता है, इसलिए अब तक स्कीम पूरी नहीं हो पाई। सीएम गहलोत तक सारा फीडबैक है, वे जल्द ही इसे पूरा करेंगे। हमारी सरकार ने चिरंजीवी जैसी विशाल आकार की योजना को पूरा किया है, तो इसे भी जल्द ही पूरा करेंगे।
सीकर जिले की प्रभारी मंत्री शकुंतला रावत का कहना है कि महिलाओं को सशक्त बनाने की बहुत सी योजनाएं हमारी सरकार ने पूरी की है। स्मार्टफोन देने की घोषणा भी जल्द पूरी होगी।
सीकर जिले की प्रभारी मंत्री शकुंतला रावत का कहना है कि महिलाओं को सशक्त बनाने की बहुत सी योजनाएं हमारी सरकार ने पूरी की है। स्मार्टफोन देने की घोषणा भी जल्द पूरी होगी।
उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी बोले- मोबाइल चिप को लेकर दिक्कत सिरोही जिले के प्रभारी महेंद्र चौधरी (उप मुख्य सचेतक-विधानसभा) बताया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं का फीडबैक मिला है। सरकार जल्द ही सभी पात्र महिलाओं को स्मार्ट फोन देगी। मैंने जानकारी की थी कि इस मामले में अभी मोबाइल चिप को लेकर कुछ दिक्कत है, जो जल्द ही दूर कर ली जाएगी। सदन में विपक्ष के हर हमले का जवाब दिया जाएगा। हमारी सरकार की एक भी योजना की आलोचना वे लोग नहीं कर पाएंगे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26