Gold Silver

भारत से गुजर रहे ईरानी प्लेन में बम की सूचना:सुखोई फाइटर जेट ने एस्कॉर्ट करते हुए सीमा से बाहर छोड़ा

नई दिल्ली/बीजिंग  भारत के एयरस्पेस से गुजरे ईरानी विमान में सोमवार को बम की सूचना से हड़कंप मच गया। दिल्ली, चंडीगढ़, जयपुर से लेकर जोधपुर तक सरकार, एजेंसियों से लेकर इंडियन एयरफोर्स तक अलर्ट पर रहे। प्लेन करीब दो घंटे भारतीय स्पेस में रहा। ईरान से होता हुआ यह विमान पाकिस्तान के रास्ते भारत में प्रवेश किया था।

बम की जानकारी मिलते ही विमान की निगरानी के लिए एयरफोर्स के सुखोई फाइटर जेट लगाए गए। इन फाइटर जेट्स ने पंजाब और जोधपुर एयरबेस से उड़ान भरी थी और पीछा करते हुए सीमा से बाहर छोड़ आगे।

पाकिस्तान से मिला था बम का इनपुट
न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, दिल्ली ATC को महान एयर की फ्लाइट में बम का इनपुट लाहौर ATC से मिला था। इसके बाद, दिल्ली ATC ने पायलटों को जानकारी दी। साथ ही विमान को जयपुर और फिर चंडीगढ़ में उतरने का विकल्प दिया गया था, लेकिन पायलटों ने लैंडिंग से इनकार कर दिया और दिल्ली में लैंडिंग की इजाजत मांगी, जिसे इनकार कर दिया गया।

इंडियन एयरफोर्स के सुखोई- 30 MKI फाइटर जेट ने ईरानी विमान को एस्कॉर्ट किया।

ईरानी एजेंसियों ने प्लेन में बम की बात को नकारा
कुछ देर बाद ईरानी एजेंसियों ने प्लेन में बम की बात को नकार दिया। इसके बाद विमान को चीन की ओर उड़ान जारी रखने की अनुमति दी गई। विमान म्यामांर होते हुए चीन की ओर रवाना हो गया। यह ग्वांगझू में लैंड करेगा। यहां एयरपोर्ट पर रनवे खाली करा लिया गया है। दूसरी फ्लाइट्स भी रद्द करने की खबर हैं।

महान एयर के विमान ने सोमवार सुबह 6:17 बजे तेहरान से उड़ान भरी थी। (फाइल फोटो)

जयपुर ATC से कोई संपर्क नहीं किया गया
जयपुर एयरपोर्ट के डायरेक्टर ने भास्कर को बताया कि विमान को जयपुर में उतारने के लिए पायलट ने जयपुर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से कोई संपर्क नहीं किया। उधर, जांच एजेंसियां इस बात की जांच कर रही हैं कि कहीं ये फेक कॉल तो नहीं था।

यह तस्वीर इंडियन एयरफोर्स के सुखोई- 30 MKI फाइटर जेट्स की है। (फाइल फोटो)

तेहरान से ग्वांगझू के लिए उड़ान भरी थी
फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटरडार के मुताबिक, महान एयर की यह फ्लाइट (W581/IRM081) ईरान के तेहरान से चीन के ग्वांगझू तक थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बम की धमकी के बारे में सुबह 9:20 बजे पाकिस्तान से एक कॉल आई थी। दिल्ली हवाई अड्डे पर अधिकारियों को तुरंत अलर्ट पर रखा गया।

Join Whatsapp 26