ग्रामीण विकास में भागीदार बने युवा - Khulasa Online ग्रामीण विकास में भागीदार बने युवा - Khulasa Online

ग्रामीण विकास में भागीदार बने युवा

युवा मण्डल विकास कार्यक्रम आयोजित
लूणकरणसर। नेहरू युवा केन्द्र युवा कार्यक्रम एंव खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में कस्बे के विश्नोई धर्मशाला में युवा मंडल विकास कार्यक्रम आयोजित हुआ।नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय स्वयंसेवक चंद्र प्रकाश मेघवाल ने बताया है कि युवा विकास कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भगतसिंह युवा मण्डल नाथवाना के मदनदास स्वामी ने कहा कि युवा ग्रामीण क्षेत्रों में युवा मण्डल बनाकर ग्रामीण विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। सामाजिक कार्यकर्ता इतिहास गौड ने युवाओ को केंद्र सरकार व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर ग्रामीण क्षेत्रों में वंचित व्यक्ति को जोडऩे का आह्वान किया ओर केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही स्किल इंडिया,स्टार्टप,कौशल विकास आदि की जानकारी दी।विशिष्ट अतिथि एस टी मोर्चा के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश नायक ने युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव बताकर नशे से दूर रहने की बात कही साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में युवा टीम बनाकर गांव का विकास करवाने को कहा। हर्ष विधा निकेतन के संस्था प्रधान साहब नाथ ने युवाओं को स्वच्छता अभियान के बारे में जानकारी देकर उसे दैनिक जीवन में जोडऩे का आह्वान किया। इस मौके पर नेहरु युवा केन्द्र के विनोद मेघवाल, कम्प्यूटर सेंटर के ओमप्रकाश ज्याणी,सुदेश बिश्नोई,कैलाश शर्मा,मदनलाल मेघवाल सहित कस्बे के सैकड़ो युवा मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26