फ्री में होंगे कक्षा एक से आठ तक प्रवेश - Khulasa Online फ्री में होंगे कक्षा एक से आठ तक प्रवेश - Khulasa Online

फ्री में होंगे कक्षा एक से आठ तक प्रवेश

बीकानेर। शहर के मुरलीधर के  (अंग्रेजी माध्यम) स्कूल में अगर आप अपने बच्चे का दाखिला  चाहते हैं तो 27 जून से पहले ही स्कूल में सुबह आठ बजे से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन प्रकिया आरटीई नियमों के आधार पर की जाएगी। स्कूल में आवेदन के लिए किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। शिक्षा से जुड़े सभी दस्तावेज फ्री में स्कूल से ही उपलब्ध कराए जाएंगे। अपने बच्चे का दाखिला पहली कक्षा में करा रहे हैं तो जरूरी हैं कि आप बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र,आधार कार्ड, बैंक खाते की जानकारी, जाति प्रमाण पत्र(लागू होने पर), फोटो जैसे दस्तावेज ले जाना नहीं भूलें। अगर किसी अन्य स्कूल से यहां पर दाखिला ला कर दाखिला करा रहे हैं तो टीसी की जरूरत भी होगी। क्योंकि आवेदन की प्रक्रिया में मौके पर ही सभी काम हो जाएंगे। राज्य सरकार अब प्रत्येक जिला स्तर पर 33 ऐसे स्कूल खोलेगी जहां पर केवल अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा दी जाएगी। इसके बाद ब्लॉक स्तर पर स्कूल खोली जाएंगी। एडीईओ सुनील बोड़ा ने बताया कि इस स्कूल के पहले सत्र में केवल कक्षा एक से आठवीं तक के बच्चों का एडमिशन लिया जाएगा। स्कूल 1 जुलाई से प्रारंभ हो जाएगा। ध्यान रहे कि कक्षा एक से पांच तक प्रत्येक क्लास में 30 विद्यार्थी और कक्षा छह से आठवीं तक प्रत्येक क्लास में 35 विद्यार्थी ही होंगे। किसी कक्षा में संख्या से ज्यादा आवेदन आने पर लॉटरी के माध्यम से बच्चे को प्रवेश दिया जाएगा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26