बीकानेर मेडिकल कॉलेज का कौन बनेगा मुखिया, सीएम लगा सकते है निर्दलीय पर मुहर - Khulasa Online बीकानेर मेडिकल कॉलेज का कौन बनेगा मुखिया, सीएम लगा सकते है निर्दलीय पर मुहर - Khulasa Online

बीकानेर मेडिकल कॉलेज का कौन बनेगा मुखिया, सीएम लगा सकते है निर्दलीय पर मुहर

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज बीकानेर के प्राचार्य को लेकर जद्दोजहद चल रहा है। फिलहाल दो डॉक्टर्स के बीच कांटेदार मुकाबला चल रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक डॉक्टर को प्राचार्य बनाने की सिफारिश मंत्री जी कर रहे है तो दूसरे डॉक्टर की काबिलियत के कारण सरकार तक नाम पहुंचा है। इस कारण सरकार प्रिसिंपिल पद की नियुक्ति नहीं कर पा रही है। इस बीच यह भी खबर सामने आई है कि मुख्यमंत्री इन दोनों डॉक्टर्स को प्रिसिंपल न बनाकर निर्दलीय पर मुहर लगा सकते है। जानकारी यह भी मिली है कि इनकी काबिलियत और ईमानदारी के चलते इन्हे प्राचार्य का पद मिल सकता है। अब देखना दिलचस्प होगा कि प्रिसिंपल पद नियुक्ति में डॉक्टरों की काबिलियत काम आती है या फिर राजनीति पहुंच। गौरतलब रहे कि प्राचार्य पद के लिए डॉ. एच.कुमार व जी.एल.मीणा व डॉ. लियाकत अली गौरी प्रथम तीन वरियता वाले दौड़ में है।

ये हैं दावेदार, इनका जयपुर में लिया गया था इंटरव्यू
वर्तमान प्राचार्य डॉ. एच.एस.कुमार, सुपरिडेंट डॉ. पी.के.बेरवाल, अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. रंजन माथुर, सर्जरी के सीनियर प्रोफेसर विभागध्यक्ष डॉ. सलीम मोहम्मद, गायनी की विभागाध्यक्ष रही सीनियर डॉ. सुदेश अग्रवाल, यूरोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. मुकेश आर्य, रेडियोलोजी विभागाध्यक्ष डॉ. जी.एल.मीणा दावेदार है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26