गांवों की 'पंचायती में कम रुचि,मंत्री भाटी को भी आ रहा है सर्दी में पसीना - Khulasa Online गांवों की 'पंचायती में कम रुचि,मंत्री भाटी को भी आ रहा है सर्दी में पसीना - Khulasa Online

गांवों की ‘पंचायती में कम रुचि,मंत्री भाटी को भी आ रहा है सर्दी में पसीना

खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर की तीन पंचायत समितियों के 67 सदस्यों के लिए शुक्रवार सुबह मतदान शुरू हो गए,जो अभी तक शांतिपूर्ण रूप से संचालित हुए। शुरूआती रुझान अपेक्षा के विपरीत कमजोर रहा। मिली जानकारी के अनुसार कोलायत में 19.25 प्रतिशत,बज्जू में 20.59 तथा बीकानेर में 21.86 प्रतिशत ही वोट पड़े है। माना जा रहा है कि शाम पांच बजे तक पचास से साठ फीसदी मतदान हो सकता है। जिले में पंचायत समिति की 57 सीटों के लिए मतदान शुरू हुआ है जबकि जिला परिषद की दस सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। इसमें बीकानेर व कोलायत में पंचायत समिति 21-21 सदस्य व बज्जू में पंचायत समिति 15 सदस्य के चुनाव हो रहे हैं। वहीं जिला परिषद के 10 सदस्यों के लिए भी इन तीन पंचायत समितियों में मतदान शुरू हुआ है। बीकानेर पंचायत समिति में 258 मतदान केन्द्र, बज्जू में 108 तथा कोलायत में 166 मतदान केन्द्रों पर वोट डाले जाएंगे। बीकानेर पंचायत समिति के लिए 188202, बज्जू में 72682 तथा कोलायत पंचायत समिति क्षेत्र में 113240 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान प्रात: 7.30 से सायं 5 बजे तक चलेगा।
कोरोना और कोहरे का असर
बीकानेर में कोरोना के लगातार बढ़ते रोगियों के कारण तीनों पंचायत समितियों में मतदान गत वर्ष की तुलना में कम हो सकता है। खासकर बज्जू व श्रीकोलायत में मतदान प्रतिशत कम रहने की आशंका है। हालांकि कोरोना का प्रभाव इन क्षेत्रों में अन्य की तुलना में कम है। वहीं बीकानेर पंचायत समिति के गांवों में कोरोना के रोगी काफी संख्या में मिले हैं। उधर कही न कही सर्दी भी कम मतदान का कारण बनी हुई है। सुबह दस बजे तक कोहरा छाएं रहने के कारण भी मतदाता पोलिंग बूथ तक नहीं पहुंच पा रहे है।
भाटी को सर्दी में आ रहा है पसीना
उधर कोलायत में प्रधानी कांग्रेस के पास रखने के लिये भी उच्च शिक्षा राज्यमंत्री भंवरसिंह भाटी को ठंड में पसीना आ रहा है। हालात यह है कि कोलायत में कांग्रेस के बोर्ड बनावाने के लिये उन्हें एडी चोटी का जोर लगाना पड़ रहा है। यहीं नहीं उनके पैत्रृक गांव हदां पंचायत समिति उम्मीदवार को जीताने के लिये उन्हें अपने ही साथी रहे से लोहा लेना पड़ रहा है। मंजर यह है कि भाटी को व्यक्तिश:मतदाताओं से वोट के लिये मिलना पड़ रहा है। राजनीतिक जानकारों की माने तो हदां पंचायत समिति की सीट के लिये भाजपा उम्मीदवार कांग्रेस को कड़ी टक्कर दे रहा है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26