पौधा लगाकर कुलपति प्रो. सिंह ने की शुरूआत सात दिवसीय प्रशिक्षण की - Khulasa Online पौधा लगाकर कुलपति प्रो. सिंह ने की शुरूआत सात दिवसीय प्रशिक्षण की - Khulasa Online

पौधा लगाकर कुलपति प्रो. सिंह ने की शुरूआत सात दिवसीय प्रशिक्षण की

बीकानेर। राष्ट्रीय कृषि उच्च शिक्षा परियोजना के तहत लैंडस्कैपिंग एंड ओर्नामेंटल गार्डनिंग विषयक सात दिवसीय प्रशिक्षण मंगलवार को कृषि महाविद्यालय सभागार में प्रारम्भ हुआ।उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह थे। उन्होंने कहा कि नेशनल हॉर्टिकल्चर बोर्ड के अनुसार भारत में फूलों की खेती 3.39 लाख हैक्टेयर क्षेत्र में होती है और उत्पादन 28.59 लाख मेट्रिक टन है। विश्व में चीन और भारत का फूल उत्पादन क्रमश: 43.6 प्रतिशत और 23.8 प्रतिशत है। वहीं विश्व बाजार में चीन की आय 12.6 प्रतिशत और भारत की एक प्रतिशत से भी कम है। यह अत्यंत चिंताजनक है। इसके लिए फूलों का उत्पादन खुले में करने की बजाय पॉलीहाउस में करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इससे किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में नए आयाम स्थापित हो सकते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से पूर्ण मनोयोग के साथ सीखने और व्यावहारिक जीवन में इसका उपयोग करने की बात कही।
कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो. आई. पी. सिंह ने कहा कि आय बढ़ाने के लिए किसानों को खेती के साथ पशुपालन, उद्यानिकी और फ्लोरीकल्चर की ओर बढऩे की जरूरत है। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण समय-समय पर आयोजित किए जाएं। राष्ट्रीय कृषि उच्च शिक्षा परियोजना के प्रभारी प्रो. एन. के. शर्मा ने बताया कि सात दिवसीय प्रशिक्षण में कोटा, उदयपुर एवं बीकानेर के विषय विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में आय वृद्धि की अपार संभावनाएं हैं।
प्रशिक्षण प्रभारी तथा उद्यान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. पी. के. यादव ने प्रशिक्षण की आवश्यकता एवं रूपरेखा के बारे में बताया। इससे पहले कुलपति प्रो. सिंह ने पौधारोपण किया तथा विद्यार्थियों को इसके महत्व के बारे में बताया। कार्यक्रम में विशेषाधिकारी प्रो. राजेश शर्मा, प्रो. वाई सुदर्शन, डॉ. राजेन्द्र सिंह शेखावत सहित विद्यार्थी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26