... वरुण देव खे पूजण सा समझजे त मिल्यो बालम्बो, अमृत कलश - Khulasa Online ... वरुण देव खे पूजण सा समझजे त मिल्यो बालम्बो, अमृत कलश - Khulasa Online

… वरुण देव खे पूजण सा समझजे त मिल्यो बालम्बो, अमृत कलश

बैनर लोकार्पण से सिंधी महिलाओं ने किया चेटीचंड महोत्सव पखवाड़े का आगाज
बीकानेर । संत श्री कंवरराम सिंधी समाज ट्रस्ट के तत्वावधान में 13 मार्च शुक्रवार को झूलण मंदिर धोबीतलाई में समाज की महिलाओं ने बैनर का लोकार्पण कर चेटीचंड महोत्सव पखवाड़े का आगाज किया। 85 वर्षीय कलां वलीरमानी के सान्निध्य और कांता हेमनानी भारती ग्वालानी कमला सदारंगानी के नेतृत्व में महिलाओं ने झूलेलाल जी के दरबार में पारंपरिक सिंधी भजनों की प्रस्तुति दी। झांझ, ढप, चिमटो, बाजो आदि सिंधी लोकवाद्यों पर वर्षा लखानी देवी नवानी पूनम टिक्याणी रुक्मणी नवानी ने संगत कर समां बांधा। मुस्कान सदारंगानी सरिता ग्वालानी ने अमर उडेरोलाल की कथा (… वरुण देव खे पूजण सा समझजे त मिल्यो बालम्बो, अमृत कलश
इनि भावना खे बालम्बे जी स्थापना सां समझी सघूं था
तमामु थोड़ा माण्हूं इनि गाल्हि जी जाण रखंदा आहिनि
सिंधु में उडेरोलाल नाले वारी जाइ ते बालम्बे ते जोति ऐं बहराणा परवान थिंदा आहिनि… ) का गायन कर सराहना हासिल की। भारतीय सिन्धु सभा बीकानेर महानगर अध्यक्ष किशन सदारंगानी ने बताया कि पखवाड़े के तहत 15 मार्च रविवार सुबह 9.45 बे लिलिपोंड पब्लिक पार्क में “जल-ज्योति” का आयोजन होगा जिसमें अक्खा-अरदास पल्लव के साथ कीर्तन होगा तथा समाज के युवा “पल्लेवारे जो कमालु” विषय पर गोष्ठी व सिंधी लोक नृत्य छेज प्रस्तुत करेंगे।
झूलण की जीवंत झांकी निकलेगी
संत श्री कंवरराम सिंधी समाज ट्रस्ट के अध्यक्ष तेजप्रकाश वलीरमानी ने बताया कि ट्रस्ट सहित जय झूलेलाल सिंधी युवा मंडल, भारतीय सिन्धु सभा एवं सिंधी सेंट्रल पंचायत बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में 25 मार्च को चेटीचंड महोत्सव के मुख्य आयोजन में सुबह 9 बजे संत धोबीतलाई में ध्वजारोहण और भगत तेजप्रकाश सदारंगानी को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। सुबह 10 से 12 बजे तक सत्संग व प्रसाद वितरण होगा । शाम को साढे चार बजे गली नं 11 धोबीतलाई से झूलेलाल की सचेतन झांकी सहित शोभायात्रा निकाली जाएगी जो गंगाशहर रोड रेलवे स्टेशन रानीबाजार वाया डाक बंगला सूरज थिएटर पुल डुप्लेक्स कालोनी शनि मंदिर बीकानेर नृसिंह होम के पास गली से चौराहा होते हुए राम लक्ष्मण भवन से साई बाबा मंदिर मार्ग से झूलेलाल मन्दिर सुदर्शना नगर तक पहुंचेगी। वहां पूज्य बहराणा साहब की पवित्र ज्योति का विसर्जन किया जाएगा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26