अनलॉक-3: एक अगस्त से होगा लागू, जानें क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद - Khulasa Online अनलॉक-3: एक अगस्त से होगा लागू, जानें क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद - Khulasa Online

अनलॉक-3: एक अगस्त से होगा लागू, जानें क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद

गृह मंत्रालय ने बुधवार को अनलॉक-3 को लेकर नई गाइडलाइंस जारी कर दी हैं. ये नई गाइडलाइंस 1 अगस्त से लागू हो जाएंगी. हालांकि, इस बार भी कंटेनमेंट जोन को लेकर कोई रियायत नहीं दी गई है और कंटेनमेंट जोन के बाहर के क्षेत्रों में चरणबद्ध तरीके से और ढील दिए जाने का फैसला लिया गया है.

अनलॉक-3 के तहत कई बड़े बदलाव किए गए हैं. एक नजर डालते हैं कि किन-किन चीजों पर से पाबंदी हटा दी गई है और किन चीजों पर पाबंदी बरकरार है.

अनलॉक-3 में हटाई गई ये पाबंदी

– रात (नाइट कर्फ्यू) के दौरान व्यक्तियों की आवाजाही पर से प्रतिबंध हटा दिया गया है.

– योग संस्थानों और जिम को 5 अगस्त, 2020 से खोलने की अनुमति दी जाएगी. हालांकि इस संबंध में, कोरोना के प्रसार को फैलने से रोकने के लिए सामाजिक दूरी बनाए रखने को लेकर स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) द्वारा स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर (SOP) जारी की जाएगी.

– सामाजिक दूरी के पालन और हेल्थ प्रोटोकॉल को बनाए रखते हुए स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाने की अनुमति दी गई है.

– वंदे भारत मिशन के तहत सीमित तरीके से यात्रियों की अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा की अनुमति दी गई है.

– व्यक्तियों और सामानों के राज्य के अंदर और राज्य के बाहर आने-जाने पर पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा. इस तरह की गतिविधियों के लिए अलग से अनुमति, अनुमोदन या ई-परमिट की आवश्यकता नहीं होगी.

इन पर पाबंदी अभी जारी रहेगी 

 स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान को 31 अगस्त, 2020 तक बंद रखा गया है.

– मेट्रो रेल, सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, थिएटर, बार, ऑडिटोरियम, असेंबली हॉल पहले की तरह बंद रहेंगे.

– सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, शैक्षणिक, सांस्कृतिक, धार्मिक कार्य और अन्य बड़े कार्यक्रमों पर रोक जारी रहेगी.

– 31 अगस्त, 2020 तक कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन को सख्ती से लागू किया जाएगा.

– कंटेनमेंट जोन में गतिविधियों की निगरानी राज्य और संघ राज्य क्षेत्र के अधिकारियों द्वारा कड़ाई से की जाएगी, और इन क्षेत्रों में रोकथाम उपाय से संबंधित दिशा-निर्देशों को सख्ती से लागू किया जाएगा.

 कमजोर व्यक्तियों, अर्थात् 65 साल से अधिक आयु के लोगों, सह-रुग्णता वाले लोगों, गर्भवती महिलाओं, और 10 साल से कम उम्र के बच्चों को आवश्यक आवश्यकताओं को पूरा करने और स्वास्थ्य उद्देश्यों के लिए छोड़कर, घर पर रहने की सलाह दी गई है.

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26