बीकानेर के इस युवा ने बनाई बिजली से चलने वाली साईकिल - Khulasa Online बीकानेर के इस युवा ने बनाई बिजली से चलने वाली साईकिल - Khulasa Online

बीकानेर के इस युवा ने बनाई बिजली से चलने वाली साईकिल

बीकानेर जिला उद्योग संघ ने बढ़ाया नन्हे वैज्ञानिक का मनोबल, डॉ. कल्ला भी रहे मौजूद
बीकानेर। बीकानेर की छुपी प्रतिभाओं को निखारने एवं इन प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने में जरूरी संसाधन उपलब्ध करवाने में बीकानेर जिला उद्योग संघ एक महत्ती भूमिका निभाता आया है। ये उद्गार डॉ. बी.डी. कल्ला ने जिला उद्यम समागम 2020 के समापन अवसर पर कहे। उद्यम समागम का अवलोकन करते हुए डॉ. कल्ला को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बीकानेर के प्रथम सेमेस्टर के छात्र बिदान धर द्वारा बनाई गई बिजली से चलने वाली साइकिल की जानकारी देते हुए बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद ने बताया कि बीकानेर को प्रदूषण मुक्त बनाने में इस बिजली से चलने साइकिल का अच्छा योगदान हो सकता है और आज के इस नन्हे वैज्ञानिक को अगर उचित संसाधन उपलब्ध करवाए जाए तो आगे जाकर यह पूरे देश के भविष्य को एसी एसी अविष्कारी चीजें दे सकते हैं। जिससे आने वाले समय में बीकानेर आईटीआई का नाम पूरे देश में जाना जाएगा। आईटीआई छात्र बिदान धर ने बताया कि यदि उचित संसाधन उपलब्ध करवाए जाए तो वो इस साइकिल को एसा रूप भी दे सकता है जिससे ये एक बार चार्ज करने के बाद पूरे दिन तक चल सके। इस पर ऊर्जा एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला से निर्देश प्राप्त कर इस नन्हे अविष्कारी बालक बिदान धर को बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने आठ हजार रूपये की नकद सहायता राशि प्रदान की। इस अवसर पर जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक मंजू नैन गोदारा, ऑल इंडिया जिप्सम प्लास्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष गोपीकिशन गहलोत,वीरेन्द्र किराडू,जयकिशन किराडू,ओमप्रकाश मोदी,जेठमल शर्मा,रामूराम चौधरी,रमेश अग्रवाल आदि उपस्थित हुए।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26