बीकानेर के इस शख्स ने रच दिया इतिहास, जानकर आपको भी होगा गर्व - Khulasa Online बीकानेर के इस शख्स ने रच दिया इतिहास, जानकर आपको भी होगा गर्व - Khulasa Online

बीकानेर के इस शख्स ने रच दिया इतिहास, जानकर आपको भी होगा गर्व

खुलासा न्यूज, बीकानेर। मार्शल आर्ट पेनचाक सिलाट की सीनियर नेशनल चैम्पियनशीप तमिलनाडु पेनचाक सिलाट एसोसिएशन द्वारा चैन्नई में आयोजित की गई। बीकानेर डिस्ट्रिक्ट पेनचाक सिलाट एसोसिएशन के बीआर शर्मा ने बताया कि पेनचाक सिलाट एसोसिएशन ओफ इंडिया के तत्वावधान में इक्कीस से चौइस दिसंबर को तमिलनाडु फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स युनिवर्सिटी मेलाकोटेयूर चैन्नई में सीनियर नेशनल चैम्पियनशीप आयोजित की गई। राजस्थान स्टेट से बीकानेर के हिमांशु सारस्वत तथा देवेन्द्र सारस्वत, जयपुर से छह, अलवर से तीन तथा जोधपुर से चार सहित पन्द्रह सदस्य टीम ने भाग लिया। जिसमें बीकानेर के चौवालिस वर्षीय देवेंद्र सारस्वत ने अंडर अस्सी किलो भार वर्ग में मास्टर गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। देवेन्द्र सारस्वत ने फाइनल राउंड में कर्नाटक के चन्द्रकांत को हराकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। साउथ एशिया पेनचाक सिलाट फैडरेशन के अध्यक्ष मोहम्मद इकबाल, पेनचाक सिलाट फैडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष किशोर येवले तथा तमिलनाडु पेनचाक सिलाट एसोसिएशन के अध्यक्ष पुर्व सांसद विश्वनाथन द्वारा देवेन्द्र सारस्वत को गोल्ड मेडल और सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया। सारस्वत आगामी दो हजार बीस में इंडोनेशिया में आयोजित होने वाली इंटरनेशनल चैम्पियनशीप में भाग लेंगें। देवेन्द्र सारस्वत द्वारा बीकानेर संभाग में पेनचाक सिलाट का पहला गोल्ड मेडल जीतने पर पेनचाक सिलाट एसोसिएशन राजस्थान के जनरल सेक्रेटरी विष्णु शर्मा, बीकानेर डिस्ट्रिक्ट पेनचाक सिलाट एसोसिएशन के सेक्रेटरी डी के सारस्वत, भैरुंरतन शर्मा, नेशनल खिलाड़ी धनंजय सारस्वत, रज्जाक मोयल, नेशनल खिलाड़ी हिमांशु सारस्वत, मधुरिमा सिंह, रेखा राजपुरोहित, शोभा सारस्वत, दिनेश मोट तथा मुकेश व्यास ने प्रसन्नता व्यक्त की। करनीसर जैसे छोटे से गांव से आकर चौवालिस की उम्र में दमखम रखने वाले देवेन्द्र सारस्वत ने बताया कि खेलने की कोई उम्र नहीं होती। डेली प्रेक्टिस से हर मुकाम हासिल किया जा सकता है। यह हौसला कबड्डी फुटबाल नेशनल खिलाड़ी रहे पिताजी रामचन्द्र सारस्वत से मिलता रहा। अब देवेन्द्र सारस्वत के दोनों पुत्र धनंजय सारस्वत एवं हिमांशु सारस्वत भी ताईक्वांडो, कराटे तथा पेनचाक सिलाट मार्शल आर्ट के नेशनल खिलाड़ी है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26