जलदाय कार्मिकों के लिये आई ये खबर,इस काम पर लगाया प्रतिबंध - Khulasa Online जलदाय कार्मिकों के लिये आई ये खबर,इस काम पर लगाया प्रतिबंध - Khulasa Online

जलदाय कार्मिकों के लिये आई ये खबर,इस काम पर लगाया प्रतिबंध

जयपुर। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग के कार्मिक अब विभागीय सूचनाओं का आदान प्रदान विभाग की ओर से तैयार जिम्स एप से ही कर सकेंगे। विभाग के मुख्य अभियंता प्रशासन ने अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म का उपयोग विभागीय सूचनाओं के आदान प्रदान करने पर रोक लगाने के आदेश जारी कर एक्सईएन से लेकर केमिकल विंग के जूनियर केमिस्ट को जिम्स एप डाउनलोड कर विभागीय सूचनाओं का प्रेषण करने के निर्देश दिए हैं। जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफार्म के उपयोग पर रोक लगाने का उद्देश्य विभागीय सूचनाओं की गोपनीयता बरकरार रखने की कवायद माना जा रहा है। मुख्य अभियंता प्रशासन संदीप वर्मा ने बीते दिनों इस संबंध में आदेश जारी कर एक्सईएन स्तर के अभियंता से लेकर कैमिकल विंग के जूनियर केमिस्ट पद पर कार्यरत कार्मिकों को जिम्स एप से ही विभागीय सूचनाओं का प्रेषण करने के निर्देश दिए हैं। एप के जरिए चिन्हित कार्मिक विभागीय सूचनाओं में दस्तावेज,डॉक्यूमेंट आदि आलाधिकारियों को प्रेषित कर सकेंगे। बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफार्म का उपयोग कर विभागीय सूचनाओं के आदान प्रदान में दस्तावेज लीक होने की शिकायतों व विभागीय छवि सार्वजनिक स्तर पर खराब होने पर विभागीय स्तर पर अलग से एप तैयार करने की कवायद शुरू की गई है। संबंधित अभियंताओं और केमिकल विंग के कार्मिकों को अतिशीघ्र एप का उपयोग करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं एप के उपयोग की मॉनीटरिंग के लिए मुख्यालय स्तर पर अधीक्षण अभियंता को जिम्मा दिया गया है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26