रतनीसर से दस गधे हुए चोरी,अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज एक साल पहले भी चालीस गधे हुए थे चोरी - Khulasa Online रतनीसर से दस गधे हुए चोरी,अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज एक साल पहले भी चालीस गधे हुए थे चोरी - Khulasa Online

रतनीसर से दस गधे हुए चोरी,अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज एक साल पहले भी चालीस गधे हुए थे चोरी

महेश कुमार देरासरी
महाजन। कस्बे के समीपवर्ती गांव रतनीसर में एक बार फिर 10 गधे चोरी होने का अजीबो गरीब मामला दर्ज हुआ है। एक साल पहले भी चालीस गधे चोरी हुए थे। जिसका कुछ पता नही चला । रतनीसर निवासी शीशपाल गोदारा ने बताया कि गांव में गधे चोरी होने के प्रकरण रुकने का नाम नहीं ले रहा है। जिसको लेकर पुलिस प्रशासन भी कोई गंभीर नजर नहीं आ रहा है। पशु पालक जिसको लेकर काफी परेशान है। गोदारा ने बताया कि गत रविवार रात को गांव से 10 गधे चोरी हो गए । जिसमें से चोरी करने वालों ने एक गधे को मार दिया । वही एक गधे की कमर व पैर तोड़ वही डाल गए । वहीं 10 गधों को लेकर फरार हो गए । गोदारा ने बताया कि गांव से देवीलाल गोदारा के हंसराज शर्मा ,गोपी राम बेनीवाल, टिकु राम बेनीवाल ,हंसराज गोदारा के कुल दस गधे चोरी हुए । सोमवार को गधे चोरी की शिकायत मिलने पर महाजन पुलिस मौके पर जाकर मौका मुआयना भी किया ।पशु पालकों ने बताया कि यह गधे गायों को पंजाब क्षेत्र में चराने के लिए जाते वक्त वजन डालने के काम आते हैं । मगर इस तरह लगातार हो रही गधों की चोरियों से ग्रामीण परेशान है। ग्रामीणों ने कहा कि गधों की चोरी को लेकर पुलिस प्रशासन बिल्कुल भी गंभीर नजर नहीं आ रहा है । पूर्व में भी मार्च 2019 को 40 गधे चोरी होने का प्रकरण हुआ था। मगर आज तक पुलिस इस मामले में कोई भी गंभीर हल नहीं निकाल पाई है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26