बाल आश्रम के दो पुरोधाओं की मूर्ति का हुआ अनावरण - Khulasa Online बाल आश्रम के दो पुरोधाओं की मूर्ति का हुआ अनावरण - Khulasa Online

बाल आश्रम के दो पुरोधाओं की मूर्ति का हुआ अनावरण

छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ व मध्यप्रदेश के यशस्वी पत्रकार साहित्यकार समाजसेवी रहे स्वर्गीय गोविंद लाल वोरा तथा प्रसिध्द उद्योगपति व समाजसेवी स्वर्गीय नेमीचंद श्रीमाल की प्रतिमा की स्थापना आज रायपुर कचहरी चौक स्थित बाल आश्रम में हुई। इसका वर्चुअल अनावरण छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया। उन्होंने कहा कि दोनों ही विभूतियों ने समाज में कई तरह के आदर्श प्रस्तुत किए तथा दिशा देने का कार्य किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक सत्यनारायण शर्मा ने की जबकि विशेष अतिथि के रूप में संसदीय सचिव विकास उपाध्याय,विधायक कुलदीप जुनेजा तथा महापौर एजाज ढेबर वर्चुअल रूप से मौजूद थे। अनावरण कार्यक्रम की शुरूआत बाल आश्रम के परिचय से हुई। गौरवपूर्ण बात यह है कि बाल आश्रम की स्थापना को 100 साल पूरे हो गए हैं और इसकी स्थापना, संचालन में श्रीश्रीमाल तथा वोराजी का अतुलनीय योगदान रहा। बाल आश्रम में आयोजित एक गरिमामय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस विधायक अरूण वोरा ने पूर्व विधायक रमेश वर्ल्यानी, वरिष्ठ पत्रकार रामअवतार तिवारी एवं गिरीश वोरा ने वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय गोविंद लाल वोरा के पत्रकारीय योगदान को सराहा और कहा कि वोराजी ने कभी भी सिद्धांतों से समझौता नही किया। नई पीढ़ी उनके बताए रास्ते पर चलकर पत्रकारिता के माध्यम से समाजसेवा कर सकती है। तिवारी ने वोराजी के साथ बिताए पलों को सबके साथ साझा किया।प्रेस क्लब अध्यक्ष दामू आम्बेडारे ने कहा कि स्वर्गीय वोरा जी ने बतौर संपादक पत्रकारिता को नई उंचाईयां दी। जबकि मीडिया मालिक के तौर पर उन्होंने अमृत संदेश को शिखर तक पहुंचाया लेकिन दोनों ही भूमिकाओं में पत्रकारिता के सिद्धांतों के साथ समझौता नही किया। इस अवसर पर कुछ हस्तियों को शाल, श्रीफल के साथ सम्मानित किया गया। सेठ नेमीचंद श्री मालजी के आदर्श पुर्ण जीवन के बारे मे पुर्व विधायक स्वरूप चंद जैन ने विस्तार पुर्वक जानकारीया देते हुए उनका अनुसरण करने के बात कही। इस अवसर पर प्रमुख रुप से राजीव वोरा,दुर्ग महापौर धीरज बक्लिवाल,संजय पाठक,अब्दुल गनी,कन्हैया अग्रवाल,ललित तिवारी,देवीचंद श्रीश्रीमाल,संजय श्रीश्रीमाल,प्रेमरतन श्रीश्रीमाल सहित अन्य गणमान नागरिकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन बाल आश्रम के अध्यक्ष अजय तिवारी ने किया। बाल आश्रम समिति से उपाध्यक्ष गोकुल दास डागा,सचिव रूपचंद श्रीश्रीमाल, कोषाध्यक्ष राजकिशोर नत्थानी, मदन तलेरा, नरेश चंद्र गुप्ता, राजकुमार चोपडा, शन्ति भाई मानिक,विजय दानी,राजनांदगांव के नगर निगम पार्षद राजेन्द्र व्यास,अंकित व्यास आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26