भर्ती परीक्षा:बायोमैटिक मशीन ने पकड़े दो मुन्ना भाई - Khulasa Online भर्ती परीक्षा:बायोमैटिक मशीन ने पकड़े दो मुन्ना भाई - Khulasa Online

भर्ती परीक्षा:बायोमैटिक मशीन ने पकड़े दो मुन्ना भाई

बीकानेर। सिपाही पद भर्ती परीक्षा के दौरान दो ओर मुन्ना भाई पकड़ में आये है। जिसके खिलाफ सदर थाने में मामला दर्ज हुआ है। जानकारी के अनुसार सीमा सुरक्षा बल कैम्पस में विगत दिनों सिपाही पद की भर्ती परीक्षा के दौरान दो युवक अपने दोस्तों की जगह परीक्षा देकर चले गए। इनकी करतूत साक्षात्कार के दौरान उस समय पकड़ में आई है।जब परीक्षार्थी को मेडिकल के लिए बुलाया गया और बायोमेट्रिक मशीन से उनकी उपस्थिति ली गई। तब उनकी असलियत उजागर हुई। मौके पर मौजूद बीएसएफ के अधिकारियों ने सख्ताई के साथ पूछताछ की तो सामने आया कि वे किसी ओर युवकों की जगह परीक्षा देने के लिए आए थे। इस मामले को लेकर बीएसएफ के सहायक कंमाडेंट अरुणसिंह ने झुंझनूं निवासी अंकुश कुमार पुत्र महेन्द्र कुमार एवं खेतड़ी निवासी प्रवीण कुमार पुत्र बालूराम यादव के खिलाफ सदर थाने में मामला दर्ज कराया है। सीआई ऋषिराज सिंह ने बताया कि सहायक कंमाडेंट ने रिपोर्ट दी है कि बीएसएफ में सिपाही भर्ती परीक्षा के उतीर्ण अभ्यार्थियों की मेडिकल व दस्तावेज जांच प्रक्रिया के दौरान इन दोनों की बायोमैट्रिक मशीन से फोटो और अंगूठे का निशान लिया गया जो अभ्यार्थियों के निशान से मिलान नहीं हुआ। युवकों की संदिग्धता के चलते पूछताछ की गई तो समूचा प्रकरण प्रकाश में आया। दोनों युवकों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26